लखनऊ: अमेरिका द्वारा जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के विरोध में शियाओं ने किया प्रदर्शन
लखनऊ: अमेरिकी हमले में मारे गए ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की याद में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोगों ने शोक सभा का आयोजन किया. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य एवं शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शिया समुदाय के लोग लखनऊ के छोटे इमामबाड़े में इकट्ठा हुए. अमेरिका मुर्दाबाद और ईरान जिंदाबाद के नारों के साथ शिया समाज ने जनरल सुलेमान की मौत का शोक मनाते हुए उन्हें शहीद करार दिया.
गौरतलब है कि अमेरिका ने गुरुवार देर रात बगदाद एयरपोर्ट पर एयर स्ट्राइक कर ईरान के ‘कुद्स फोर्स’ के प्रमुख मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को मार दिया था. शिया समाज ने अमेरिका पर आतंकवाद का समर्थक होने का आरोप लगाया. इस दौरान छोटे इमामबाड़े में मौजूद शिया समुदाय के लोगों ने अमेरिका और पाकिस्तान के विरोध में जमकर नारेबाजी की. उन्होंने जनरल कासिम सुलेमानी को आतंकवाद के खिलाफ लड़ने वाला करार दिया.
शिया समुदाय के प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर हिन्दुस्तान आतंकवाद के वाकई खिलाफ है तो उसे अमेरिका की इस कार्रवाई का विरोध करना होगा. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को इंटरनेशनल कोर्ट से सजा मिलनी चाहिए. प्रदर्शनकारियों ने कहा, ‘कासिम सुलेमानी ने कभी कोई ऐसा काम नहीं किया जो किसी के खिलाफ हो, वो तो आईएसआईएस से लड़े, अल कायदा से लड़े. फिर अमेरिका ने उन्हें क्यों शहीद कर दिया?’
शिया समुदाय के लोगों ने कहा, ‘पाकिस्तान एक दहशतगर्द मुल्क है. अमेरिका के हाथ का खिलौना है. सऊदी अरब सबकी फंडिंग करता है.’ पाकिस्तान स्थित ‘ननकाना साहब’ गुरुद्वारे पर हुई पत्थरबाजी के खिलाफ बोलेते हुए शिया समुदाय के लोगों ने कहा, ‘जो वहां हुआ वो बिल्कुल गलत है, एकदम गलत हुआ, हरगिज़ किसी पे जुल्म नहीं होना चाहिए. हम इसकी आलोचना करते हैं.’