एशिया के सबसे अमीर गांव के बारे में जानें !

7000 करोड़ की FD, विदेश में रहते हैं ज्यादातर निवासी; पढ़ें कहां है एशिया का सबसे अमीर गांव

Asia richest village एशिया का सबसे अमीर गांव चीन या जापान में नहीं बल्कि भारत में ही है। ये छोटा सा गांव तरक्की में सभी को पीछे छोड़ चुका है। गांव में लगभग 32000 लोग रहते हैं और इस गांव की खास बात ये कि इसके निवासियों ने सामूहिक रूप से 7000 करोड़ रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कर रखी है।

Asia richest village एशिया के सबसे अमीर गांव के बारे में जानें।
  1. गांव में लगभग 32000 लोग रहते हैं।
  2. गांव में सुविधाएं भी किसी शहर से कम नहीं है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Asia richest village एशिया के सबसे अमीर शख्स का नाम तो हर कोई जानता होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं एशिया का सबसे अमीर गांव चीन या जापान में नहीं बल्कि भारत में ही है। यह गांव गुजरात में स्थित है और नाम माधापुर है। 

गांव ने करवा रखी 7000 करोड़ की एफडी 

माधापुर गुजरात के कच्छ जिले में स्थित है और ये छोटा सा गांव सभी को पीछे छोड़ चुका है। गांव में लगभग 32000 लोग रहते हैं और इस गांव की खास बात ये कि इसके निवासियों ने सामूहिक रूप से 7000 करोड़ रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कर रखी है। 

माधापुर गांव में हर बड़े बैंक की ब्रांच मिल जाएगी। इसकी अमीरी का राज ये है कि यहां के लोगों का कोई न कोई परिचित विदेश में रहता है। दरअसल, माधापुर एक पटेल बहुल गांव है और पटेल समुदाय के लोग विदेशों में फैले अपने विजनेस के लिए जाने जाते हैं।  

अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, कनाडा और न्यूजीलैंड में रह रहे ये लोग पैसा कमाकर गांव में भेज देते हैं और गांव के लोग एफडी करवा देते हैं। गांव के लोगों का नाम अब दूसरे देशों तक हो चुका है। इसका कारण ये है कि अपने छोटे आकार के बावजूद, माधापार ने एक प्रभावशाली वित्तीय पोर्टफोलियो बनाने में कामयाबी हासिल की है, जिसने इसे एशिया के सबसे अमीर गांव की पहचान दी है।

धीरे-धीरे कर जमा किए 7000 करोड़ 

गांववालों ने एकाएक 7000 करोड़ की एफडी नहीं करवाई। ये कई सालों का वित्तीय अनुशासन और लोगों की बुद्धिमानी का खेल है। लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, माधापार के निवासियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा एनआरआई हैं जिन्होंने ये एफडी कर रखी है। 

माधापार में 17 बैंकों की शाखा है, जिनमें एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और यूनियन बैंक जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। 

गांव में सुविधाएं भी हैं अच्छी खासी

गांव के लोगों ने पैसे तो बड़ी मात्रा में जमा किए ही हैं, यहां सुविधाएं भी किसी शहर से कम नहीं है। स्कूल से लेकर पार्क, सड़कें और पानी की सुविधाओं में यहां कोई कमी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *