ग्वालियर आइजी बोले- सट्टा चला तो जिम्मेदार होंगे थाना प्रभारी !
ग्वालियर रेंज के आइजी अरविंद सक्सेना ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई। इसमें स्पष्ट कहा- सट्टा और जुआ पर जीरो टालरेंस की नीति पर काम होगा, जो थाना प्रभारी इस पर खरे उतरेंगे, वही चल पाएंगे। इंदरगंज थाने की घटना को लेकर बैठक में नाराज हुए। उन्होंने कहा- इस तरह की घटनाओं से विभाग की छवि धूमिल होती है, जो किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं है।
इंदरगंज थाना जहां पर हुआ था सटटे को लेकर पुलिस कर्मचारियों में विवाद।
- आईजी ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई
- सट्टेबाजों को संगठित अपराध की धारा में केस दर्ज कर जेल भेजें
- सट्टे पर हुए बवाल को लेकर जांच करेंगे एएसपी सियाज
ग्वालियर। इंदरगंज थाने में सट्टे को लेकर ग्वालियर पुलिस की पूरे प्रदेश में किरकिरी हुई। यही वजह है- ग्वालियर रेंज के आइजी अरविंद सक्सेना ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई। इसमें स्पष्ट कहा- सट्टा और जुआ पर जीरो टालरेंस की नीति पर काम होगा, जो थाना प्रभारी इस पर खरे उतरेंगे, वही चल पाएंगे।
अगर किसी भी क्षेत्र में सट्टा चला और खबर उन तक पहुंची तो वह दूसरे थानों से कार्रवाई कराएंगे। इसके बाद जवाबदेही थाना प्रभारी और बीट प्रभारी की होगी। आइजी ने यह भी कहा- सफेदपोश सट्टेबाजों को चिह्नित करें। संगठित अपराध की धारा में इन सट्टेबाजों पर एफआइआर दर्ज कर जेल भेजें। इनकी संपत्ति की पड़ताल करें, जिससे राजसात की कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन तैयार किए जा सकें।
अगर फरार या जमानत पर छूटे किसी अपराधी ने अपराध किया तो थाना प्रभारी जिम्मेदार होंगे। हत्या और हत्या के प्रयास जैसे मामलों में फरार आरोपितों को गिरफ्तार करें। थाने में जो फरियादी आए, उसकी सुनवाई थाना स्तर पर ही सुनिश्चित हो।
गणोशोत्सव से लेकर आगामी नवरात्र में जहां पंडाल लगेंगे, उनके आयोजकों के संपर्क में थाना प्रभारी रहें। वालेंटियर की सूची ली जाए। बैठक में प्रभारी एसपी राकेश कुमार सगर, एएसपी सियाज केएम सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
सट्टे पर रट्टे की जांच एएसपी सियाज करेंगे
आइजी ने कहा कि इंदरगंज थाने वाले प्रकरण की विस्तृत जांच एएसपी सियाज केएम से कराने के लिए एसपी को निर्देश दिए हैं। इसमें थाना प्रभारी की भूमिका की जांच के भी निर्देश दिए हैं।