खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को शिकायत मिली थी कि ककोड़ रोड स्थित शिव किराना स्टोर के नाम से संचालित दुकान पर नामचीन कंपनी की पैकिंग में नकली घी बेचा जा रहा है। शनिवार को मार्केटिंग इंटेलीजेंस ऑफिसर जितेंद्र सिंह, सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त विनीत कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ दुकान पर पहुंचकर जांच की। इस दौरान पाया कि शिव किराना स्टोर के नाम से थोक की दुकान का संचालन किया जा रहा है। दुकान के नीचे व ऊपर गोदाम बनाए हुए हैं। दुकान के अंदर जांच करने पर 15 किलोग्राम के सात टीन और एक-एक किलोग्राम के 65 डिब्बे देशी घी के बरामद हुए।
बरामद टीन और डिब्बे पर नामचीन कंपनी का नाम अंकित था, जबकि अंदर नकली घी भरा हुआ था। जांच पड़ताल के दौरान सामने आया कि दुकान संचालक ने खुर्जा रोड पर एक मकान किराए पर लेकर गोदाम बनाया हुआ है। जिस पर टीम मौके पर पहुंची तो दुकान संचालक ने अधिकारियों को गोदाम की चाबी देने में आनाकानी शुरू कर दी। काफी देर तक जब दुकान संचालक ने चाबी नहीं दी तो अधिकारियों ने उक्त गोदाम पर सील लगा दी। अधिकारियों का मानना है कि गोदाम में बड़े पैमाने पर नकली देशी व अन्य खाद्य पदार्थ रखे हुए हैं।
कबाड़ी से खरीदे टीन, नकली घी कर दिया पैक
बताया जा रहा है कि दुकान संचालक द्वारा कबाड़ी से टीन खरीदकर उनमें नकली घी पैक कर बाजार में बेचा जा रहा था। इसी प्रकार छोटे डिब्बे भी खरीदकर बाजार में बेचे जा रहे थे। जानकारी मिली है कि कई बार व्यापारी नामचीन कंपनी का घी खरीदकर उसे अलग निकालते हुए फिर नकली घी भरकर बाजार में बेच रहा था।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि ककोड़ रोड स्थित शिव किराना स्टोर पर 1.70 क्विंटल नकली घी बरामद किया गया है। मामले में जांच की जा रही है। दुकान संचालक द्वारा अपने गोदाम की चाबी नहीं दी गई है। जिसके चलते गोदाम को सील कर दिया है। रविवार को दिन में गोदाम की चाबी मंगाकर जांच कराई जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।