500 लग्जरी कारों के चोर निकले आजाद समाज पार्टी नेताजी ?

500 लग्जरी कारों के चोर निकले नेताजी….
ऐसा सॉफ्टवेयर… पांच मिनट में कर देते थे हाथ साफ, सरगना गिरफ्त से बाहर
आरोपियों ने बताया कि कार चुराने के बाद अनस से सौदा किया जाता था। अनस और गुफरान कार लेने के लिए पवन के पास आते थे। इसके बाद कार मुकीम तक पहुंचाई जाती थी। मुकीम कारों को नया रूप देता था।

मेरठ की किठौर विधानसभा से साल 2022 में आजाद समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके मोहम्मद अनस उर्फ हाजी लग्जरी गाड़ियां चुराने वाले गैंग के गैंग के मेंबर निकले. मोहम्मद अनस को साउथ वेस्ट दिल्ली की AATS की टीम ने गिरफ्तार किया है 

पुलिस ने मेरठ की किठौर विधानसभा सीट से वर्ष 2022 में आजाद समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले मोहम्मद अनस उर्फ हाजी को पांच अन्य साथियों पवन कुमार, फरियाद, प्रशांत कुमार, समीर और मुकीम के साथ गिरफ्तार किया है। 

अनस वर्ष 2017-18 से अब तक 500 से ज्यादा चोरी की लग्जरी कारें खरीद चुका है। गिरोह के सदस्य महज पांच मिनट में कार चुरा लेते थे। आरोपियों के पास से पांच लग्जरी कारों, चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाला टैब, फर्जी नंबर प्लेट आदि सामान बरामद किया है। गिरोह ने आपस में बात करने के लिए विशेष एप तक तैयार करवा रखा था। देशभर में फैले गिरोह के सदस्य एप से जुड़े थे। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह सरगना गड्डू की तलाश कर रही है। 

दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि वाहन चोरी निरोधक दस्ते के प्रभारी इंस्पेक्टर गौतम मलिक को वाहन चोरों को लेकर सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग मिले। दो माह में ज्यादातर चोरी हुई कारों में गड्डू गिरोह शामिल रहा था। कई माह की जांच के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

सॉफ्टवेयर की मदद से चुराते थे कारें
पवन और फरियाद ने पूछताछ में बताया कि दोनों दिल्ली से लग्जरी कारें चुराकर गिरोह के सदस्यों को दिया करते हैं। पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने एप बनावा रखा था। इससे देशभर में फैले गड्डू गिरोह के सदस्य आपस में बात करते थे और कारों के आर्डर भेजते थे। पवन ने बताया कि वह फरियाद और प्रशांत के साथ मिलकर दिल्ली-एनसीआर से फॉर्च्यूनर, अर्टिगा, बलेनो आदि कारें के लॉक सॉफ्टवेयर की मदद से खोलता था। इसके बाद कार चुराकर फरार हो जाते थे। 

फॉर्च्यूनर के लिए एक लाख व ब्रेजा के लिए पचास हजार
आरोपियों ने बताया कि कार चुराने के बाद अनस से सौदा किया जाता था। अनस और गुफरान कार लेने के लिए पवन के पास आते थे। इसके बाद कार मुकीम तक पहुंचाई जाती थी। मुकीम कारों को नया रूप देता था। आरोपियों ने दो माह में दिल्ली से 25-30 कारें चुराईं थीं। अनस और मुकीम फॉर्च्यूनर के लिए एक लाख व ब्रेजा के लिए पचास हजार रुपये देते थे। इसके बाद कार गड्डू और सलीम तक पहुंचाईं जाती थीं। गड्डू और सलीम दूसरे राज्यों में इनका सौदा करते थे। कार की पहचान छिपाने के लिए कार के चेसिस नंबर को बदल दिया जाता था।
अपराधियों का ब्योरा

पवन कुमार : अंबेडकर नगर, हैदरपुर, निवासी पवन (35) कार खोलने में माहिर है। वह शालीमार बाग थाने का बीसी है और दिल्ली-एनसीआर के 5 मामलों में भगोड़ा घोषित है। पिछले साल रिहा होने के बाद कभी कोर्ट में पेश नहीं हुआ। इसके खिलाफ चोरी के 12 मामले, शस्त्र अधिनियम व लूट के मामले भी दर्ज हैं।
फरियाद : मवाना, मेरठ निवासी फरियाद (32) पेशे से कार मैकेनिक है। इसके खिलाफ चोरी के 12 व एनडीपीएस का एक मामला दर्ज है। 
प्रशांत कुमार : गांव तेहगोरा, थाना झंगीराबाद, जिला बुलंदशहर निवासी प्रशांत कुमार (32) पवन का दूर का रिश्तेदार है और चोरी करते समय वाहन चलाता था और रिसीवर को कार भी सप्लाई करता था। इसके खिलाफ पहले से कोई मामला दर्ज नहीं है। 
अनस : मवाना, मेरठ निवासी अनस (38) कार का प्रमुख खरीदार था। इसके बाद मोटी रकम लेकर कार को अन्य को बेच देता था। चुनाव में इसे चार से पांच हजार वोट ही मिले थे। इसके खिलाफ पहले से चोरी के 6 मामले और आर्म्स एक्ट का एक मामला दर्ज है।
समीर : शामली निवासी समीर (26) रिसीवर के लिए काम करता है और 5 हजार रुपये प्रति कार की दर से उनके निर्देशानुसार कार पहुंचाता है। इसके खिलाफ भी पहले से कोई मामला दर्ज नहीं है।
मुकीम : शामली निवासी मुकीम उर्फ मुक्की (35) चोरी की कारों का प्रमुख रिसीवर भी है और वह सहारनपुर में गोदाम चलाता था। यहां से मरम्मत के बाद वह अच्छी रकम पर अन्य पार्टियों को आपूर्ति करता था।

………………………….
मेरठ में मोहम्मद अनस ने ज्वाइन की आजाद समाज पार्टी:AIMIM से लड़ा था मेयर का चुनाव; बोले- भाजपा की नीतियों पर चल रही ओवैसी की पार्टी
मेरठ2 महीने पहले
आजाद समाज पार्टी के साथ गए मो. अनस - Dainik Bhaskar
आजाद समाज पार्टी के साथ गए मो. अनस

मेरठ में महापौर चुनाव में AIMIM के प्रत्याशी रहे मोहम्मद अनस ने आजाद समाज पार्टी से हाथ मिला लिया है। 12 जुलाई की देर रात मोहम्मद अनस ने सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफे की बात को पोस्ट कर उजागर किया था। गुरुवार को अनस नगीना सांसद चंद्रशेखर से मिले और उनकी पार्टी को ज्वाइन कर लिया है।

अनस ने नगीना सांसद चंद्रशेखर से मुलाकात कर आजाद समाज पार्टी ज्वाइन की।
अनस ने नगीना सांसद चंद्रशेखर से मुलाकात कर आजाद समाज पार्टी ज्वाइन की।

अपने इस्तीफे के वक्त दैनिक भास्कर से बातचीत में अनस ने कहा- अब पार्टी की नीतियां सही नहीं हैं। AIMIM जिस कौम और मुसलमानों के भले की बात करती है। असल में उनके साथ नहीं हैं। पार्टी ने कहीं न कहीं भाजपा को सपोर्ट किया है।

12 जुलाई की देर रात सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

अनस ने कहा- अंदरख़ाने AIMIM भाजपा को सपोर्ट कर उसकी नीतियों पर चल रही हैं। मैं अपनी कौम और बिरादरी के लिए बना हूं। उनके लिए हमेशा लड़ता रहूंगा। इसलिए AIMIM से इस्तीफा दे रहा हूं। किसी दूसरे दल में जाने या आगे की राजनीतिक यात्रा क्या होगी इसके बारे में अभी कुछ सोचा नहीं है।

मोहम्मद अनस मेरठ मेयर चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे
मोहम्मद अनस मेरठ मेयर चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे

पार्टी को भेजा अपना इस्तीफा

मेरठ में हुए महापौर चुनाव में AIMIM पार्टी ने मो. अनस को मेयर प्रत्याशी बनाकर उतारा था। खुद असद्दुदीन ओवैसी अनस के चुनाव प्रचार के लिए मेरठ आए थे। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली भी मेरठ आए थे।

इस चुनाव में पहली बार AIMIM ने दूसरा स्थान हासिल किया था। AIMIM ने अच्छे वोट लेकर सपा, बसपा तक को पछाड़ दिया था। बसपा से मुसलमान चेहरा होने के बाद भी AIMIM दूसरे नंबर पर पहुंची थी। मो. अनस को भाजपा के प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया ने चुनाव हराया था। AIMIM के 9 पार्षद चुनाव जीते थे।

2014 से पार्टी में सक्रिय

श्याम नगर निवासी मोहम्मद अनस AIMIM से मेयर प्रत्याशी रहे हैं। 2014 में पार्टी से जुड़े थे। उनको पार्टी ने पहले महानगर अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और यूथ से प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी थी। जिसमें उन्होंने पार्टी के लिए अच्छा काम किया है।

2023 का मेयर चुनाव में ये था परिणाम

दल – कैंडिडेट- मिले मत

भाजपा- हरिकांत अहलूवालिया- 235953

एआईएमआईएम- मो. अनस-128547

सपा-सीमा प्रधान- 115965

बसपा- हशमत मलिक-54076

कांग्रेस- मो. नसीम कुरैशी-15473

आप- ऋचा सिंह-6257

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *