पुलिस थाने के सामने से फर्राटा भरते निकलते अवैध चंबल के रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली !

कैलारस, रात 8 बजे के बाद सजती रेत की मंडी
पुलिस थाने के सामने से फर्राटा भरते निकलते अवैध चंबल के रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली

मुरैना के कैलारस कस्बे में इन दिनों अवैध रेत का कारोबार चरम पर है। रेत की अवैध मंडी नगर पालिका के सामने कालीपुरम आवासीय कॉलोनी में लग रही है।

बता दें कि, रात के 8:00 के बाद कस्बे के अंदर अवैध रेत के ट्रैक्टर फर्राटे मारते हुए निकलते हैं। यह ट्रैक्टर इतनी तेजी से निकलते हैं कि अगर उनके रास्ते में कोई दो पहिया या फिर छोटा वाहन आ जाए तो वह दुर्घटना का शिकार हो जाए। अवैध रेत से भरी यह ट्रैक्टर ट्रॉलियां इतनी खतरनाक है कि रात के 8:00 के बाद कस्बे के लोगों का अपने वाहनों से निकालना मुश्किल हो गया है। यहां ट्रैक्टर ट्रालियों की चपेट में आकर कई वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं।

वन विभाग के अधिकारी भी हट जाते पीछे 

कई बार वन विभाग के अधिकारियों ने अवैध रेत से भारी इन ट्रैक्टर ट्रॉलियों का पीछा किया तो रेत माफिया द्वारा इतनी तेजी से उनको दौड़ाया गया कि अगर रास्ते में कोई दूसरा वाहन आ जाता है तो उसका दुर्घटनाग्रस्त होना लगभग तय है।

पुलिस थाने के सामने धड़ल्ले से निकलते रेत माफिया

जहां तक पुलिस की बात है, रेत माफिया को कैलारस थाना पुलिस का बिल्कुल भी भय नहीं है। हालत यह है कि थाने के ठीक सामने से अवैध रेत से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रॉली निकलती रहती हैं।

रेलवे पुल के नीचे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली
रेलवे पुल के नीचे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली

रात्रि में नगर पालिका के सामने रेलवे पुल के नीचे अवैध रेत से भरे ट्रैक्टरों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां पर अवैध रेत का कारोबार करने वाले कैलारस के कालीपुरम में रेत इकट्ठा करते हैं फिर रात्रि में उसे भरकर परिवहन करते हैं। जिस पर कैलारस पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है।

कहते हैं अधिकारी

मुझे इसकी जानकारी नहीं है, आप वीडियो डालिए, मैं तुरंत कार्रवाई करूंगा।

सुनील खेमरिया, थाना प्रभारी, कैलारस, मुरैना

वीरेंद्र कटारे
वीरेंद्र कटारे

मैं आज ही पुलिस विभाग को पत्र लिखूंगा

इस संबंध में सबलगढ़ SDM वीरेंद्र कटारे ने बताया कि यह टेक्स्ट ट्रॉली चालक आम आदमी जान लेने से नहीं चूकते हैं। मैं कार्रवाई के लिए आज ही पुलिस विभाग को पत्र लिखूंगा।

कहते हैं वन मंडल अधिकारी

यह एक गलत एक्टिविटी है। इसमें आम आदमी की जान को खतरा तो है ही, साथ में चंबल नदी की अवैध रेत का गलत उपयोग है। मैं आज ही संबंधित अधिकारी को पत्र लिखकर इस पर रोक लगाने के लिए आदेशित करूंगा।

स्वरूप दीक्षित, वन मंडल अधिकारी, मुरैना

………………………………………………..

मुरैना में रेत का अवैध उत्खनन
अंबाह में कलेक्टर का आदेश की उड़ाई धज्जियां, ट्रैक्टर-ट्रॉली से किया जा रहा परिवहन

मुरैना में चंबल नदी की अवैध रेत का खनन एवं परिवहन फिर से शुरू हो गया है। इस संबंध में अंबाह क्षेत्र के तुसलई गांव का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में जेसीबी की मदद से शासकीय भूमि पर पड़े अवैध चंबल नदी के रेत का खनन किया जा रहा है। दर्जनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों की लाइन लगी हैं। इनकी मदद से रेत का अवैध रूप से खनन व परिवहन किया जा रहा है।

बता दें कि अंबाह क्षेत्र के तुसलई गांव में शासकीय भूमि पर अवैध रेत जमा है। इस रेत का खनन करके उसे बेचा जा रहा है। यह स्थिति बीते कुछ दिनों से शुरू हो चुकी है और आज भी जारी है।

कलेक्टर के आदेश पर भारी खनन माफिया

कलेक्टर अंकित अस्थाना ने आदेश निकाला। इसमें स्पष्ट किया कि चंबल नदी के घाटों से तब तक रेत का खनन नहीं किया जा सकता, जब तक उनके ठेके न हो जाएं। इसके बावजूद खनन माफिया कलेक्टर के इस आदेश को हवा में उड़ा रहा है। लगातार खनन और परिवहन कर रहा है।

अंबाह थाने की मिली भगत

मामले में अंबाह थाना पुलिस की मिली भगत से इनकार नहीं किया जा सकता है। हर दिन कई ट्रैक्टर-ट्राॅलियां यहां से अवैध का खनन व परिवहन कर रही हैं। तुसलई गांव में हर दिन तीन JCB की मदद से खनन व रेत भराई का काम किया जा रहा है। इस काम में स्थानीय लोग शामिल बताए जा रहे हैं।

अधिकारियों की सफाई

QuoteImage

पुलिस के पास कई काम हैं। वह रेत वन विभाग का है। वन विभाग को कार्रवाई करनी चाहिए। आपने हमें जानकारी दी है। इसे मामले को दिखवाता हूं। – सतेंद्र सिंह कुशवाहा, थाना प्रभारी अंबाह, मुरैना

QuoteImage

QuoteImage

तुसलई गांव में विभाग के रेत के खनन के बारे में जानकारी नहीं है। मैं अभी जाकर इस मामले में कार्रवाई करता हूं। – दीपक शर्मा, फॉरेस्ट रेंजर, अंबाह, मुरैना

QuoteImage

QuoteImage

वन विभाग इसमें कार्रवाई करें, हम पुलिस को उनकी मदद के लिए भेजेंगे। रेत माफिया पर किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। डॉ, अरविंद ठाकुर, ASP, मुरैना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *