निर्मला के बजट पर राहुल गांधी बोले, बेरोजगारी का कोई हल नहीं निकाला गया
लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इसमें बेरोजगारी का कोई हल नहीं निकाला गया। उन्होंने कहा कि यह बजट दिशाहीन है और वित्तमंत्री भटक गई है। उन्होंने कहा कि निर्मला जी ने दो घंटे से ज्यादा बोला और कई बातें दोहराई। यह सरकार की नीति है बस बोलते जाओ।
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा कि स्कूली और उच्च शिक्षा में काफी बजट बढ़ा है।
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि स्टैंड अप इंडिया की जगह शिटडान इंडिया की तरफ जा रहा है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लोगों की इनकम नहीं बढ़ी है। क्या किसानों की आय दोगुनी हुई। क्या नौजवानों को रोजगार मिलने लगी है। लोगों की इनकम खत्म हो रही है।