झारखंड बीजेपी की लिस्ट में कितने दलबदलू?

चंपई, मुंडा, सोरेन के बेटे-बहू की चांदी… झारखंड बीजेपी की लिस्ट में कितने दलबदलू?
भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड में 66 उम्मीदवारों की एक सूची जारी है. इन 66 में से 13 उम्मीदवार ऐसे हैं, जो दल बदलकर बीजेपी में आए हैं. दलबदलुओं के साथ-साथ बीजेपी ने नेताओं के बेटे और बहू को भी खूब तरजीह दी है. बीजेपी कैंडिडेट लिस्ट की पूरी एनालिसिस…
चंपई, मुंडा, सोरेन के बेटे-बहू की चांदी... झारखंड बीजेपी की लिस्ट में कितने दलबदलू?

अमित शाह, जेपी नड्डा, बाबू लाल मरांडी और चंपई सोरेन.

झारखंड के चुनावी दंगल में भारतीय जनता पार्टी ने 66 उम्मीदवारों को उतार दिया है. इन उम्मीदवारों में बाबू लाल मरांडी, चंपई सोरेन, सुदर्शन भगत का नाम प्रमुख हैं. मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन के खिलाफ गांडेय से बीजेपी ने मुनिया देवी को उम्मीदवार बनाया है. नाम और सीट के इतर बीजेपी की सूची में परिवारवाद और दलबदलुओं का दबदबा देखा जा रहा है.

बीजेपी ने 66 में से 13 सीटों पर दलबदलुओं को उतारा है. वो भी उन दलबदलुओं को, जिनकी एंट्री पिछले 5 साल में बीजेपी में हुई है. बीजेपी प्रत्याशियों की पहली सूची में परिवार के लोगों को भी खूब तरजीह दी गई है.

बीजेपी ने चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन, अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा, मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा, रघुबर दास की बहू पूर्णिमा साहू को मैदान में उतारा है.

लिस्ट में परिवारवाद की खातिरदारी

बीजेपी ने घाटशिला से चंपई के बेटे बाबूलाल को टिकट दिया है. जामताड़ा से शिबू सोरेन की बहू सीता को मैदान में उतारा है. जमशेदपुर पूर्वी से राज्यपाल रघुबर दास की बहू पूर्णिमा मैदान में उतरी हैं.

बाघमारा से सांसद ढुल्लू महतो के भाई शत्रुघ्न महतो को टिकट दिया गया है. पोटका से अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा ताल ठोकती नजर आएंगी. झरिया से पूर्व विधायक संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह को टिकट दिया गया है.

इसी तरह सिमरिया से पूर्व विधायक किशन दास के बेटे उज्जल दास मैदान में उतरे हैं. सिंदरी में इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी को उम्मीदवार बनाया गया है.

टिकट लेने में दलबदलू भी पीछे नहीं

बाबूलाल मरांडी- बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी धनवार सीट से मैदान में हैं. 5 साल पहले ही मरांडी ने अपनी पार्टी झारखंड विकास मोर्चा का बीजेपी में विलय किया था.

लोबिन हेम्ब्रम- 2 महीने पहले बीजेपी में झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व विधायक लोबिन को बीजेपी ने बोरियो से टिकट दिया है. बोरियो जेएमएम का गढ़ माना जाता है.

परितोष सोरेन- शिकारीपाड़ा सीट से बीजेपी ने परितोष सोरेन को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी में आने से पहले परितोष झारखंड विकास मोर्चा में थे. परितोष को मरांडी का करीबी माना जाता है.

सीता सोरेन- झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन को बीजेपी ने जामताड़ा सीट से उम्मीदवार बनाया है. सीता सोरेन दुमका से लोकसभा का भी चुनाव लड़ चुकी हैं.

देवेंद्र कुंवर- झारखंड मुक्ति मोर्चा से राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले देवेंद्र कुंवर को बीजेपी ने जरमुण्डी सीट से उम्मीदवार बनाया है. कुंवर इस सीट के कांग्रेस में जाने से नाराज होकर बीजेपी में चले गए थे.

अमित यादव- बरकट्ठा से उम्मीदवार बनाए गए अमित यादव 2019 में निर्दलीय जीतकर विधानसभा पहुंचे. चुनाव से पहले उन्होंने बीजेपी का दामन थामा था.

मनोज यादव- कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे मनोज यादव को बरही से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है. मनोज यादव बरही से पहले भी विधायक रह चुके हैं.

रौशन लाल चौधरी- बीजेपी ने आजसू से पार्टी में आए रौशन लाल चौधरी को बरकागांव से उम्मीदवार बनाया है. आजसू पहले यह सीट रौशन लाल के लिए मांग रही थी, लेकिन बीजेपी ने उसके उम्मीदवार को ही अपने पाले में ले लिया.

मंजू देवी- जामुआ से बीजेपी ने अपने सीटिंग विधायक का टिकट काट दिया है. पार्टी ने कांग्रेस से आई मंजू देवी को यहां से उम्मीदवार बनाया है.

बाबूलाल सोरेन- चंपई सोरेन के बेटे बाबू लाल सोरेन को बीजेपी ने घाटशिला से उम्मीदवार बनाया है. बाबूलाल पहले पिता के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा में थे.

चंपई सोरेन- पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को सरायकेला से उम्मीदवार बनाया गया है. चंपई झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता रहे हैं. हेमंत सोरेन जब जेल गए थे, तो उन्होंने सीएम की कुर्सी चंपई को दे दी थी.

गीता कोड़ा- कांग्रेस की पूर्व सांसद गीता कोड़ा को बीजेपी ने जगन्नाथपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है. गीता पूर्व सीएम मधु कोड़ा की पत्नी हैं. गीता पूर्वी सिंहभूम से इस बार चुनाव हार चुकी हैं.

कमलेश कुमार सिंह- एनसीपी से बीजेपी में आए कमलेश सिंह को पार्टी ने हुसैनाबाद सीट से उम्मीदवार बनाया है. कमलेश सिंह हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *