आतिशबाजी के कारण ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पांच हाइराइज सोसाइटियों में लगी आग, लाखों का नुकसान

दीपावली पर हादसा: आतिशबाजी के कारण ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पांच हाइराइज सोसाइटियों में लगी आग, लाखों का नुकसान

दीपावली की रात हुई आतिशबाजी के कारण आग लगने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पांच फ्लैटों में देर रात आग लग गई। गनीमत रही कि आग में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है।
Accident on Diwali Due to fireworks fire broke out in five high rise societies of Greater Noida West in Greate

सोसाइटी में लगी आग …
दीपावली की रात हुई आतिशबाजी के कारण आग लगने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पांच फ्लैटों में देर रात आग लग गई। गनीमत रही कि आग में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है। आगजनी के दौरान एक पालतू कुत्ते की भी मौत हुई है। विभिन्न जगह पर आगजनी की सूचना और उसे बुझाने के लिए दमकलकर्मी शुक्रवार सुबह साढ़े चार बजे तक मशक्कत करते रहे। ग्रेटर नोएडा वेस्ट 36 सुपरटेक इको विलेज-1 सोसाइटी के जे टावर में रात करीब साढ़े 10 बजे 17वें तल में आग लग गई। बालकनी में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। आग 18वीं और 19वीं मंजिल में भी फैल गई। निवासियों ने बताया कि   आतिशबाजी के दौरान रॉकेट के घर में प्रवेश करने के कारण आग लगी है
चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार का कहना है कि बृहस्पतिवर रात 10:45 बजे आग की सूचना मिली थी। त्वरित कार्रवाई करते हुए दो गाड़ियों को रवाना किया गया। दमकल की टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा कि 17वें तल पर लगी आग 18वें और 19वें तल पर पहुंची। 18 और 19वां तल बंद था। इस दौरान वहां पहुंचना दमकल कर्मियों के लिए चुनौती भरा रहा। अग्निशमन यंत्रों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। 18वां तल बंद होने के कारण वहां एक एक कुत्ते की धुआं के कारण दम घुटने से मौत हुई है। वहीं निवासियों का कहना है कि आग बुझने के बाद घर के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान जलकर राख हो चुका था। आगजनी के कारण फ्लैट के मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

दहशत के कारण नीचे उतरकर मैदान में जाकर खड़े हुए लोगः
महागुन मायवुड्स सोसाइटी के एक टावर में रात करीब साढ़े दस बजे 23वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में आग लग गई। दमकल के आने से पहले सोसाइटी के कर्मियों ने यहां लगे उपकरणों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया। कुछ देर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। इसी तरह समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू के एम टावर में 13वीं मंजिल के फ्लैट की बालकनी आतिशबाजी से आग लग गई। 

दमकलकर्मियों की तत्परता से आग को समय रहते काबू में कर लिया गया और किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। इस सोसाइटी में भी आतिशबाजी के कारण आग लगी। वहीं अरिहंत आर्डेन सोसाइटी में रॉकेट की चिंगारी से एच टावर के 14वीं मंजिल पर एक फ्लैट में आग लग गई। घटना के समय फ्लैट मालिक बाहर थे और घर का दरवाजा बंद था। सोसाइटी की आंतरिक फायर सेफ्टी टीम ने तुरंत कार्रवाई कर आग पर काबू पा लिया और इस दौरान फायर ब्रिगेड की मदद की आवश्यकता नहीं पड़ी। 

यहां भी आतिशबाजी को आग लगने का कारण बताया गया है। गौर सिटी-2 की 12 एवेन्यू सोसाइटी में जी टावर के आठवें तल पर आग लग गई। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया है। आग के कारण ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी के निवासियों में कुछ समय के लिए दहशत का माहौल रहा। एहतियातन लोग बहुमंजिला इमारत के फ्लैटों से नीचे उतरकर मैदान में जाकर खड़े हो गए। सोसाइटियों में आग बुझाने के वहां लगे फायर उपकरणों की भी मदद ली गई। दीपावली की रात ग्रेटर नोएडा अल्फा-2 सेक्टर में पार्श्वनाथ एडेन्स सोसाइटी के कूड़ा घर में देर रात पटाखे से आग लग गई। समय रहते स्थानीय निवासियों ने आग पर काबू पाया है।

दुकान के साथ कूड़े के ढेर में लगी आगः
शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की स्प्रिंग मिडोज़ सोसाइटी के पास दुकानों में अचानक आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सूचना मिलने के बाद टीम रवाना की गई थी, लेकिन दमकल की टीम के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पाया जा चुका था। वहीं ग्रेटर नोएडा वेस्ट के टेकजोन-4 में कूड़े के ढेर में भी आग लग गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह पानी का बंदोबस्त करके आग पर काबू पाया। आग के कारण आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण फैल गया। इस कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *