भीलवाड़ा में धीरेंद्र शास्त्री की कथा में भगदड़….महिलाएं-बच्चे समेत 6 घायल ?

भीलवाड़ा: धीरेंद्र शास्त्री की कथा में VIP गेट पर भगदड़, महिलाएं-बच्चे समेत 6 घायल

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में इस समय पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा चल रही है. गुरुवार को अयोजन स्थल के VIP गेट पर भगदड़ मच गई, जिसमें महिलाएं और बच्चे समेत छह लोग घायल हो गए. आरोप है कि ये लोग डुप्लीकेट पास बनवाकर VIP गेट से अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे, तभी भगदड़ मच गई.

भीलवाड़ा: धीरेंद्र शास्त्री की कथा में VIP गेट पर भगदड़, महिलाएं-बच्चे समेत 6 घायल

भीलवाड़ा में धीरेंद्र शास्त्री की कथा में भगदड़.

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक बड़ी घटना घटी है. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा में भगदड़ मच गई. भगदड़ में महिलाओं और बच्चे समेत छह लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि गुुरुवार को बागेश्वर बाबा की कथा में भगदड़ जैसे हालत तब बन गए, जब लोगों के पास VIP पास होने के बाद भी उन्हें एंट्री नहीं दी गई. इस दौरान VIP गेट पर सुरक्षाकर्मियों से उनकी कहासुनी हो गई. इसी के बाद भगदड़ जैसे हालत बन गए. भगदड़ में महिलाएं और बच्चे समेत छह लोग चोटिल हो गए.

कथा के संरक्षक बनवारी शरण महाराज ने आयोजकों पर मनमानी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि VIP पास के नाम पर कमेटी ने मनमानी की. बताया जा रहा है कि कठिया बाबा आश्रम के सानिध्य में इस कथा का आयोजन किया जा रहा था. आरोप है कि आश्रम के बाबा को ही कमेटी ने दरकिनार कर दिया और उनकी एक नहीं सुनी. कठिया बाबा महंत बनवारीशरण महराज ने आयोजन समिति के साथ-साथ पुलिस और प्रशासन पर भी हठधर्मिता का आरोप लगाया.

कथा में VIP गेट पर मची भगदड़वहीं भगदड़ में घायल हुई चंद्रकला सोमानी नाम की महिला ने बताया कि उसके पास VIP पास था. वह बाबा बागेश्वर की कथा में शामिल होने के लिए VIP गेट पर पहुंची थी, लेकिन उसे अंदर नहीं जाने दिया गया. काफी लोग VIP गेट पर मौजूद थे, जिन्हें एंट्री नहीं दी गई. इसी वजह से वहां पर भगदड़ जैसे हालात हो गए और अफरा-तफरी मच गई.

महिला ने चंद्रकला सोमानी सवाल उठाया कि यदि VIP में बैठने की जगह नहीं थी तो पास ही क्यों जारी किए गए? न हमें बाबा की कथा सुनने का अवसर मिला, उल्टा वह घायल अलग से हो गई. चंद्रकला सोमानी ने कहा कि हालात इतने बिगड़ गए थे कि लगा हमारी जान ही चली जाएगी. पुलिस वाले भी हमसे बदतमिजी कर रहे थे.

कठिया बाबा ने पुलिस-प्रशासन पर लगाए आरोपबाबा बागेश्वर की ये कथा कठिया बाबा आश्रम के महंत बनवारीशरण महराज के सानिध्य में हो रही है. आरोप है कि आयोजन समिति ने उनको ही दरकिनार कर दिया. महंत बनवारीशरण महराज ने कहा कि आयोजन समिति ने उनसे VIP पास को लेकर कोई चर्चा ही नहीं की. यह गलत है. महंत बनवारीशरण महराज ने पुलिस-प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन यहां की सुरक्षा देखने के बजाए मनमानी कर रहा है.

डुप्लीकेट पास लेकर बाबा बागेश्वर की कथा में घुस रहे लोगवहीं VIP गेट पर मची भगदड़ को लेकर आयोजन समिति के संयोजक आशीष ने कहा कि हमने VIP पास जारी किए हैं, लेकिन कई लोग डुप्लीकेट पास बनवाकर आ जा रहे हैं. इन्हीं लोगों को हम लोग अंदर आने से रोक रहे हैं, लेकिन ये लोग मनमानी कर रहे हैं. VIP गेट पर इनके जमा हो जाने के कारण आज भगदड़ जैसे हालत बने हैं. हालांकि समय रहते पुलिस टीम ने हालात को काबू में कर लिया. जो लोग घायल हुए हैं, उनका वहीं पर उपचार भी कराया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *