महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 …. चर्चित चेहरों का क्या होगा?
मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री से पूर्व मंत्री और दिग्गजों के वारिस तक, चर्चित चेहरों का क्या होगा?
महाराष्ट्र में हुए महीने भर के प्रचार के बाद अब बारी है जनता की। राज्य में अगले पांच साल कौन राज करेगा, यह तय करने के लिए मतदाता 20 नवंबर यानी आज मतदान कर रहे हैं। महाराष्ट्र के सियासी रण में कुल 4,136 उम्मीदवार उतरे हैं, जिनके भाग्य का फैसला होगा। इस चुनाव में लोगों की दिलचस्प उन सीटों पर भी होगी, जहां बड़े चेहरे मैदान में है। इस सियासी रण में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री से लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री और पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों तक की किस्मत का फैसला होगा। इसके अलावा सियासी रूप से काफी प्रभावशाली माने जाने वाले नेताओं के परिवार के सदस्य इस चुनावी समर में उतरे हैं।
नीलेश राणे: नारायण के बड़े बेटे नीलेश राणे को समझौते के तहत शिवसेना से टिकट दिया गया है। नीलेश राणे हाल ही में एकनाथ शिंदे की पार्टी में शामिल हुए थे। उनका मुकाबाला शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार वैभव नाइक से होगा।
धीरज देशमुख: विलासराव देशमुख के छोटे बेटे धीरज देशमुख को कांग्रेस ने लातूर ग्रामीण से टिकट दिया है। उनका मुकाबला भाजपा के एमएलसी रमेश कराड से होगा।
सना मलिक: अणुशक्ति नगर सीट से नवाब मलिक की बेटी भी चुनाव लड़ रही हैं। जब एनसीपी की सहयोगी भाजपा ने विधानसभा चुनाव में नवाब मलिक की उम्मीदवारी का विरोध किया तो पार्टी ने नवाब की जगह उनकी बेटी को टिकट दे दिया। अणुशक्ति नगर में सना का मुकाबला अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद से है। फहाद शरद पवार की पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं। पिछले चुनाव में यहां एनसीपी के टिकट पर उतरे नवाब मलिक ने शिवसेना उम्मीदवार तुकाराम रामकृष्ण काते को 12751 मत से शिकस्त दी थी।
आशीष शेलार: वांद्रे पश्चिम विधानसभा सीट महाराष्ट्र की प्रतिष्ठित सीटों में से एक है। भाजपा ने एक बार फिर वांद्रे पश्चिम से मुंबई इकाई के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री आशीष शेलार पर भरोसा जताया है। उनके सामने कांग्रेस ने आसिफ अहमद जकारिया को चुनावी मैदान में उतारा है। वह दो बार से इस सीट से विधायक हैं और बीसीसीआई के मानद कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के आशीष ने कांग्रेस के आसिफ अहमद जकारिया को 26507 मत से शिकस्त दी थी।