Delhi Election Results 2020 LIVE: 2 घंटे के रुझानों में AAP 51 तो बीजेपी 19 पर आगे, कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला, जानें दिल्ली चुनाव के नतीजों के सारे अपडेट्स
Delhi Election Results 2020 LIVE: देश की राजधानी दिल्ली में किसका राज होगा, दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से आज पता चल जाएगा। हालांकि, शुरुआती रुझानों से यह स्पष्ट होने लगा है कि दिल्ली में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों वाले चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू जारी है। वोटों की गिनती शुरू होते ही रुझान आने लगे। जैसे-जैसे रुझान आने लगे, तस्वीरें साफ होती चली गईं, जिसके मुताबिक, दिल्ली में फिर आप की सरकार बन सकती है। काउंटिंग के मद्देनजर मतगणना स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। दिल्ली के 11 जिलों में कुल 21 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि 33 मतगणना पर्यवेक्षकों सहित लगभग 2,600 मतगणना कर्मचारी मतगणना में शामिल हुए हैं। प्रत्येक केंद्र पर मतगणना होने तक कम से कम 500 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती है। आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटों की गिनती का काम सीसीटीवी, वीडियो कैमरे की निगरानी में किया जा रहा है। दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग हुई थी। दिल्ली चुनाव के लिए जारी एग्जिट पोल के नतीजों में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही थी, मगर आज जब नतीजे सामने आएंगे तो पचा तल जाएगा कि एग्जिट पोल कितना हकीकत था। दिल्ली चुनाव के 672 उम्मीदावारों के भाग्य का फैसला आज हो जाएगा, जिनकी किस्मत अभी ईवीएम में कैद है। तो चलिए जानते हैं दिल्ली चुनाव से जुड़े सारे अपडेट्स…
Delhi Assembly Election Results 2020 Live Updates:
– 2 घंटे के रुझानों में AAP 51 तो बीजेपी 19 पर आगे
– कालकाजी सीट से आम आदमी पार्टी की आतिशी पीछे चल रही हैं।
– चुनाव आयोग के मुताबिक, 43 सीटों के रुझानों में आम आदमी पार्टी 27 तो बीजेपी 16 सीटों पर आगे चल रही है।
– तिमारपुर सीट से दिलीप पांडे आगे चल रहे हैं।
– चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 36 सीटों पर आए रुझानों में आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर तो बीजेपी 14 सीटों पर आगे चल रही है।
– दिल्ली चुनाव: पहले राउंड की गिनती के बाद हरिनगर सीट से आम आदमी पार्टी की राज कुमार ढिल्लों लीड कर रही हैं। यहां से बीजेपी के तजिंदर पाल सिंह बग्गा पीछे हो गए हैं।
#DelhiElectionResults: Aam Aadmi Party’s Raj Kumari Dhillon leading against BJP’s Tajinder Pal Singh Bagga from Hari Nagar, after first round of counting
– पटपड़गंज सीट से मनीष सिसोदिया आगे चल रहे हैं।
– दिल्ली चुनाव के रुझानों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी 50 सीटों पर है तो बीजेपी 20 सीटों पर है। यहां अभी तक कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है।
– चुनाव आयोग के मुताबिक, 29 सीटों के ट्रेंड में आम आदमी पार्टी जहां 18 तो बीजेपी 11 सीटों पर आगे चल रही है।
– चुनाव आयोग के आंकडो़ं में बीजेपी-AAP में कांटे की टक्कर, वोट फीसदी में 1% का अंतर
आम आदमी पार्टी- 47.70 फीसदी
बीजेपी- 46.48 फीसदी
– चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक- 20 सीटों पर आए रुझानों में बीजेपी और आम आदमी पार्टी में कांटे की टक्कर दिख रही है। 20 सीटों के रुझानों में बीजेपी 10 तो आप भी 10 सीटों पर आगे चल रही है।
– नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल करीब 4000 वोट से आगे चल रहे हैं।
– मॉडल टाउन से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा करीब 100 वोटों से आगे चल रहे हैं।
– नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल करीब 2000 वोटों से आगे चल रहे हैं।
– शुरुआती रुझानों में अब आम आदमी पार्टी का आंकड़ा घटने लगा है। आम आदमी पार्टी अब 51 सीटों पर आ गई है, वहीं बीजेपी 19 सीटों पर आगे चल रही है।
– दिल्ली चुनाव के शुरुआती रुझानों में अब उलटफेर देखने को मिल रहे हैं। आम आदमी पार्टी अब 52 सीटों पर आगे चल रही है तो बीजेपी 18 सीटों पर।
– रुझानों में जो कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही थी, वह पिछड़ गई है।
– रुझानों में अब उलटफेर दिखने लगा है। आम आदमी पार्टी के आकंड़ें में अब कमी आने लगी है। फिलहाल आप अब 53 सीटों पर है तो बीजेपी 17 सीटों पर।
– दिल्ली चुनाव में चांदनी चौक से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा, मॉडल टाउन से बीजेपी के कपिल मिश्रा पीछे चल रहे हैं।
– शुरुआती रुझानों में कांग्रेस का खाता खुला। दिल्ली की बल्लीमरान सीट से कांग्रेस के हारून यूसुफ आगे चल रहे हैं।
– शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी 54 सीटों पर तो बीजेपी 16 सीटों पर।
– ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज आगे चल रहे हैं।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी अभी 55 सीटों पर आगे चल रही है,वहीं बीजेपी 14 पर है।
– रुझानों में दिल्ली में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है।
– दिल्ली चुनाव के शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी फिलहाल 52 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं बीजेपी 14 पर है।
– पटपड़गंज सीट से डिप्टी सीएम सिसोदिया आगे चल रहे हैं।
– मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पोस्टल बैलट में बढ़त बनाये हुए हैं।
– नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल आगे चल रहे हैं।
– दिल्ली चुनाव में शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी 43 सीटों पर आगे चल रही हैं। बीजेपी पीछे है जो 13 सीटों पर है।
– गांधीनगर सीट से अरविंदर सिंह लवली पीछे चल रहे हैं।
– दिल्ली के गोल मार्केट मतदान केंद्र पर वोटों की गिनती जारी है।
– राजिंदर नगर सीट से आप के राघव चड्ढा आगे चल रहे हैं।
– हरि नगर विधानसभा सीट से बीजेपी के तजिंदर पाल सिंह बग्गा पीछे चल रही हैं।
– कालका जी सीट से आम आदमी पार्टी की आतिशी आगे चल रही हैं।
– शुरुआती रुझानों में AAP को दिल्ली में बहुमत मिल गया है। आप 36 सीटों पर तो बीजेपी 12 सीटों पर आगे चल रही है।
– चांदनी चौक से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा पीछे चल रही हैं।
– मॉडल टाउन से बीजेपी के कपिल मिश्रा पीछे चल रहे हैं।
– शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी बढ़त बनाए हुए हैं। अब तक के रुझानों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी 28 तो बीजेपी 9 सीटों पर आगे। कांग्रेस का अभी तक खाता भी नहीं खुला है।
– दिल्ली चुनाव में शुरुआती रुझान में आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर आगे।
– दिल्ली में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। महारानी बाग के काउंटिंग सेंटर की तस्वीरें..
Counting of votes begins, visuals from a counting centre in Maharani Bagh. #DelhiResults
– वोटों की गिनती से पहले आम आदमी पार्टी के कार्यालय में सजावट..
Delhi: Aam Aadmi Party office decked up ahead of #DelhiElectionResults. https://twitter.com/ANI/status/1227053876613763072 …
ANI✔@ANI
An Aam Aadmi Party supporter at party office in Delhi. #DelhiResults
– वोटों की गिनती शुरू होने से पहले ही आप कार्यालय में इकट्ठा होते समर्थक।
An Aam Aadmi Party supporter at party office in Delhi. #DelhiResults
– दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमें भरोसा है कि आज हमारी जीत होगी। क्योंकि हमने बीते पांच सालों में काफी काम किया है।
Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia: We are confident of a win today because we have worked for people in the last 5 years. https://twitter.com/ANI/status/1227051768921477120 …
ANI✔@ANI
Delhi Deputy Chief Minister and AAP leader Manish Sisodia offered prayers at his residence ahead of counting for assembly elections #DelhiResults
-वोटों की गिनती शुरू होने से पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने आवास पर पूजा की।
Delhi Deputy Chief Minister and AAP leader Manish Sisodia offered prayers at his residence ahead of counting for assembly elections #DelhiResults
– कुछ देर में दिल्ली में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। इसके बाद रुझान भी आने शुरू हो जाएंगे।
-जानें काउंटिंग से पहले क्या बोले मनोज तिवारी दिल्ली चुनाव नतीजे: वोटों की गिनती से पहले दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, ‘मैं नर्वस नहीं हूं। मुझे भरोसा है कि बीजेपी के लिए आज का दिन अच्छा होगा। हम आज दिल्ली की सत्ता में आ रहे हैं। अगर हम 55 सीटें जीत जाएं तो हैरानी की बात नहीं।
Manoj Tiwari, BJP Delhi Chief: I am not nervous. I am confident that it will be a good day for BJP. We are coming to power in Delhi today. Don’t be surprised if we win 55 seats. #DelhiResults
-दिल्ली चुनाव नतीजे: बीजेपी नेता विजय गोयल ने क्नॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा की।
Delhi: BJP leader Vijay Goel offered prayers at Hanuman Temple in Connaught Place. Counting for all 70 assembly seats in Delhi to begin at 8 am. #DelhiResults
– दिल्ली चुनाव 2020 नतीजे: वोटों की गिनती शुरू होने से ठीक पहले आज सुबह आम आदमी पार्टी की एक कार्यकर्ता अपने बच्चे के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची। बता दें कि 70 सीटों पर 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी।
#DelhiElections2020: An Aam Aadmi Party (AAP) supporter reaches Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal’s residence with his children. Counting for all 70 assembly seats in Delhi to begin at 8 am.
-दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी।
सबसे पहले आएगा दिल्ली कैंट का नतीजा : चुनाव में सबसे पहले दिल्ली कैंट का नतीजा आएगा। कारण- यहां सबसे कम 45.36 फीसदी मतदान हुआ है। इसके अलावा बल्लीमरान सीट पर भी जल्द मतदान आ सकता है। हालांकि यहां सबसे अधिक 71.6 फीसदी मतदान हुआ है। मगर यह मतदाताओं के लिहाज से सबसे छोटी विधानसभा है।
मटियाला-विकासपुरी के नतीजों का लंबा इंतजार
मटियाला और विकासपुरी विधानसभा के नतीजों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। क्योंकि दोनों विधानसभा में 4 लाख से अधिक मतदाता है। मटियाला में 4.23 लाख मतदाता है, यह मतदाता की संख्या के लिहाज से सबसे बड़ी विधानसभा है।
मतगणना केंद्र पूर्वी दिल्ली के सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, पश्चिम दिल्ली के एनएसआईटी, दक्षिणपूर्वी दिल्ली के मीराबाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी और जीबी पंत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी, मध्य दिल्ली में सर सीवी रमण आईटीआई, धीरपुर और उत्तरी दिल्ली के बवाना में राजीव गांधी स्टेडियम एवं अन्य स्थान हैं। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने मतदान से एक दिन पहले कहा था कि सभी ईवीएमों का परीक्षण किया गया और वे फूलप्रुफ और छेड़छाड़ से परे हैं।
जानें वोट फीसदी
शनिवार को हुए मतदान में 62.59 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह 2015 के आंकड़े से पांच फीसदी कम है। इस चुनाव में 1.47 करोड़ वोटर्स थे, जिसमें से 66.8 लाख महिलाएं और 81.05 लाख पुरुष मतदाता थे। इसके अलावा 869 थर्डजेंडर वोटर्स थे। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर कुल 672 उम्मीदवार चुनाव में उतरे हैं जिनमें 593 पुरूष उम्मीदवारों और 79 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। इन 70 सीटों में 12 सीटें एससी के लिए आरक्षित थीं।
सबसे पहले पोस्टर बैलेट की गिनती
सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू की जाएगी उसके बाद ईवीएम की गिनती शुरू होगी। विशेष सीईओ सतनाम सिंह ने कहा है कि ईवीएम बिल्कुल सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि हर चीज के लिए प्रोटोकॉल निर्धारित है। हर स्तर पर उम्मीदवार और पार्टियां इसमें शामिल हैं ताकि सब कुछ पारदर्शी हो।
एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की वापसी
वहीं वोटिंग खत्म होने के बाद शनिवार शाम आए एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है। हालांकि बीजेपी ने जीत का दावा किया है। एग्जिट पोल देखकर उत्साहित आम आदमी पार्टी अपने पिछले चुनाव के नतीजों को दोहराना चाहेगी। वहीं, बीजेपी दो दशक से ज्यादा समय बाद सत्ता में वापसी की राह देख रही हैं। वहीं, कांग्रेस भी वापसी की कोशिश में है। पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीटें मिली थीं। तीन सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। कांग्रेस को एक भी सीट हासिल नहीं हुई थी।
केंद्र के भीतर जाने वाले सामानों की होगी स्कैनिंग
मतगणना को देखते हुए केंद्रों पर किसी भी एक्सेसरी, स्टेशनरी, उपकरण, कंप्यूटर, जलपान को अंदर ले जाने की जरूरत पड़ती है तो किसी भी संभावित खतरे से बचने के लिए उसको स्कैन किया जाए। इसके अलावा हर स्ट्रांगरूम के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। इन कैमरों की लाइव फीड उम्मीदवारों और उनके राजनीतिक एजेंटों को दिया गया है।