महाकुंभ में इन पर रहेगा बैन, टेंट में नहीं ला सकेंगे ये इलेक्ट्रिक आइटम ?

हीटर, ब्लोअर और गीजर… महाकुंभ में इन पर रहेगा बैन, टेंट में नहीं ला सकेंगे ये इलेक्ट्रिक आइटम

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने महाकुंभ को लेकर सख्त दिशानिर्देश जारी किए हैं. अधीक्षण अभियंता महाकुंभ, मनोज गुप्ता ने बताया कि मेले में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड जैसे उपकरणों के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने महाकुंभ 2025 को सुरक्षित और अग्नि-मुक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. मेले में आग की घटनाओं को रोकने के लिए कई प्रतिबंध और दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. सरकार का मानना है कि निर्देशों का पालन किए जाने से श्रद्धालुओं और संस्थाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी. पूर्व में हुई घटनाओं से सबक लेते हुए योगी सरकार ने इस बार कल्पवासियों के टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड जैसे अनाधिकृत उपकरणों के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. महाकुंभ 2025 में नियमों के सख्ती से पालन के साथ ही सरकार का लक्ष्य, सुरक्षित, व्यवस्थित और अग्नि-मुक्त आयोजन को सफल बनाना है.

हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड पर रोकअधिशाषी अभियंता अनूप सिन्हा ने कहा कि हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के साथ ही कटिया लगाकर बिजली के उपयोग पर भी सख्त प्रतिबंध लगाए जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर कोई कटिया लगाकर बिजली का उपयोग करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसा करने वाली संस्था के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके अतिरिक्त, यदि किसी संस्था द्वारा बिजली विभाग की वायरिंग में छेड़छाड़ की जाती है और उस कारण कोई घटना होती है, तो घटना के लिए संस्था जिम्मेदार होगी.

सुरक्षित और अग्नि-मुक्त बनाने का उद्देश्यअनूपु सिन्हा ने कहा कि संस्थाओं को निर्देश दिया गया है अगर वो खुद से वायरिंग करते हैं, तो यह कार्य सुरक्षा मानकों के अनुरूप होना चाहिए. वायरिंग के लिए एमसीबी और कंड्यूट पाइप का प्रयोग किया जाना चाहिए. इसके साथ ही संस्था को अपनी वायरिंग के बाद विद्युत सुरक्षा से अनापत्ति प्रमाण-पत्र (NOC) प्राप्त करना होगा. उन्होंने कहा कि सरकार के इन कदमों का उद्देश्य महाकुंभ 2025 को पूरी तरह सुरक्षित और अग्नि-मुक्त बनाना है. इस बार का महाकुंभ का आयोजन एक ऐसा आयोजन होगा, जहां सुरक्षा मानकों पूरी तरह से पालन किया जाएगा. जिससे लाखों श्रद्धालु बिना किसी भय के धार्मिक आयोजन मेंहिस्सालेसकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *