पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन पर दर्ज हुआ केस !
पुष्पा 2 फिल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। हैदराबाद में फिल्म की सक्रीनिंग में महिला की मौत हो गई। इस मामले पर अब पुलिस ने एक्टर और संध्या थिएटर पर एक्शन लिया है। आइए जानते हैं कि सिनेमाघर में किस वजह से भगदड़ मची और अभिनेता को इसके लिए क्यों जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
- पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग में 39 वर्षीय महिला की हुई मौत
- हैदराबाद में भगदड़ के कारण महिला की हुई मौत
- अल्लू अर्जुन और थिएटर के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
हैदराबाद में फिल्म पुष्पा 2 की प्रीमियर में हुई भगदड़ में 39 वर्षीय महिला की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने संध्या पुलिस स्टेशन और अभिनेता अल्लू अर्जुन पर मामला दर्ज किया है। इस जानकारी के सामने आने के बाद अल्लू अर्जुन के फैंस को बड़ा झटका लगा है। आइए इस घटना से जुड़ी पूरी डिटेल्स जान लेते हैं।
इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद पुलिस सेट्रल जोन के डीसीपी अक्षांस यादव ने पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया, ‘मृतक महिला के परिवार की ओर से मिली शिकायत पर कारवाई करते हुए चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में धारा 105 (गैर इरादतन हत्या के लिए सजा) और 118 (1) आर/डब्ल्यू 3 (5) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना या गंभीर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल मालमे की जांच जारी है। डीसीपी का कहना है कि सिनेमाघर के अंदर हुई भगदड़ की स्थिति के लिए सभी जिम्मेदार लोगों के ऊपर कानूनी करावाई की जाएगी।’
बता दें कि दिलसुखनर की निवासी रेवती (39) अपने दो बच्चों और पति के साथ थिएटर पहुंची थी। हालांकि, अल्लू अर्जुन को वहां देखकर हल्ला मच गया। भीड़ के कारण महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मां-बेटे को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं, उनके बेटे की हालत भी अभी नाजुक बताई जा रही है।