कांग्रेस क्या करेगी?: चाहे आप आए या भाजपा, दिल्ली में ऑटोवालों की बल्ले-बल्ले !

कांग्रेस क्या करेगी?: चाहे आप आए या भाजपा, दिल्ली में ऑटोवालों की बल्ले-बल्ले; दोनों ने किए ताबड़तोड़ वादा

प्रदेश भाजपा कार्यालय में ऑटो चालकों से मुलाकात करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ऑटो चालकों को सपने बेचते हैं।

BJP and AAP made election promises to auto drivers in Delhi
दिल्ली में ऑटो वालों को लेकर आप और भाजपा ने किए अपने-अपने वादे ….

चुनावी मौसम में वायदों की ताबड़तोड़ भरमार से ऑटो चालकों की बल्ले-बल्ले रही। आम आदमी पार्टी और भाजपा ने सरकार बनने की सूरत में कई तरह के फायदे देने का मंगलवार दावा किया है। ऑटो चालकों को गारंटी देते हुए आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ऑटो चालकों का 10 लाख का बीमा होगा। बेटी की शादी में सरकार एक लाख की मदद देगी। वहीं, वर्दी के लिए साल में 2 बार सरकार से 2,500 रुपये मिलेंगे। उधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार उनके छोटे बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने के साथ उच्च शिक्षा के लिए वजीफा देगी। भाजपा की प्रदेश सरकार जीवन बीमा कवर देने के साथ प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ भी दिलाएगी।

भाजपा का आप पर वायदा-खिलाफी का आरोप, भाजपा सरकार लाएगी ऑटो चालकों के जीवन में सार्थक बदलाव
प्रदेश भाजपा कार्यालय में ऑटो चालकों से मुलाकात करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ऑटो चालकों को सपने बेचते हैं। पिछले 12 साल से दिल्ली के ऑटो वाले छले जा रहे है। रोजगार परिस्थितियों को उनके अनुकूल करने के लिए मौजूदा प्रदेश सरकार ने कुछ भी नहीं किया। कोविड काल हो या सामान्य समय सिर्फ उन्हें सपने दिखाया गया। सचदेवा ने इस दौरान वायदा किया कि भाजपा की सरकार बनने पर दिल्ली के ऑटो चालकों में जीवन में सार्थक बदलाव आएगा।
इस दौरान ऑटो चालकों ने उन्होंने विस्तार से बात की। ऑटो चालकों ने सड़कों पर खुद को होने वाली परेशानियों से रूबरू करवाया। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष के सामने मांगे भी रखीं। इसके बाद सचदेवा ने कहा कि भाजपा जब दिल्ली की सत्ता में आएगी तो ऑटो चालकों के लिए बड़े स्तर पर योजनाएं चलाई जाएंगी। उनके बच्चों की शिक्षा से लेकर उनके परिवार का ख्याल भाजपा की सरकार करेगी। वहीं, ई-रिक्शा चालकों की जिंदगी आसान करने के लिए भाजपा ने कार्ययोजना तैयार कर रखी है। इस सबसे ऑटो चालकों के जीवन में सार्थक बदलाव आएगा।
भाजपा ने ऑटो वालों को दिया सात विश्वास
1. हर लाइसेंस धारी ऑटो वाले के बच्चों की स्कूल शिक्षा निशुल्क होगी। उच्च शिक्षा लेने के इच्छुक बच्चों को सरकार वजीफा देगी।
2. सभी ऑटोवालों के लिए विशेष योजना ला कर 17 सितंबर 2025 से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की योजना के तहत जीवन बीमा कवर दिया जाएगा।
3. सभी ऑटो वाले जिनके पास निजी आवास नही है, उन्हें प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा।
4. सभी कॉलोनी, बाजार में ट्रैफिक पुलिस से मिलकर ऑटो वालों के लिए हॉल्ट एंड गो स्टैंड बनेगा।
5. लास्ट माइल कनेक्टिविटी योजना का अहम भाग बना कर इनके रोजगार को और सुरक्षित किया जाएगा।
6. ई-आटो रिक्शा लेने वाले ऑटो वालों को दो वर्ष तक प्रति माह बिजली रिचार्ज सहयोग राशि दी जाएगी।
7. फिटनेस सेंटरों में कमेटी बनेगी जिसमे दो ऑटो चालक प्रतिनिधि को शामिल किया जाएगा ताकि फिटनेस सेंटरों में भ्रष्टाचार पर रोक लग सके।
आप ने किए ये पांच वादे
1. हर चालक का 10 लाख तक का जीवन बीमा और 5 लाख का एक्सीडेंट इंश्योरेंस
2. बेटी की शादी में 1 लाख की सहायता
3. वर्दी के लिए साल में 2 बार ₹2500
4. बच्चों को कॉम्पिटिशन के एग्ज़ाम की तैयारी के लिए कोचिंग का खर्च सरकार उठाएगी
5. ‘पूछो ऐप’ फिर से चालू होगा  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *