नोएडा ….नकली फूड सप्लीमेंट फैक्ट्री का खुलासा ?
नकली फूड सप्लीमेंट फैक्ट्री का खुलासा, दो संचालक व एक मैनेजर गिरफ्तार
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए फैक्ट्री से भारी मात्रा में प्रोटीन के डिब्बे, कैप्सूल के डिब्बे, रैपर, पाउडर के बोरे, पैकिंग मशीन, प्रिंटिंग मशीन और मुहर आदि सामान बरामद किए हैं। बरामद सामानों की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक 9 दिसंबर को एक पीड़ित ने शिकायत दी थी। उसने बताया था कि जी-ब्लॉक प्लॉट नंबर जी-86 में स्थित कंपनी से कुछ सप्लीमेंट ऑर्डर करने के बाद उसके पेट और लिवर में परेशानी होने लगी। पीड़ित ने कंपनी के खिलाफ साजिश करके धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत पर पुलिस ने फैक्ट्री पर छापा मारा।
पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान बेसमेंट में तीन लोगों को खाली डिब्बों में कुछ भरते पकड़ा गया। बेसमेंट में काफी मात्रा में फूड सप्लीमेंट से भरे डिब्बे भी मिले। फैक्ट्री में मौजूद लोगों के पास खाद्य विभाग की तरफ से जारी लाइसेंस और कोई प्रमाण पत्र नहीं पाया गया। इसके बाद पुलिस ने खाद्य सुरक्षा टीम को मौके पर बुलाया तो जांच में पता चला कि तीनों व्यक्ति फर्जी फूड सप्लीमेंट तैयार कर सप्लाई कर रहे थे।
पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि फर्जी फूड सप्लीमेंट बहुत कम खर्चे में तैयार कर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से बेचा जा रहा था। पुलिस ने तीन आरोपियों साहिल यादव, हर्ष अग्रवाल और अमित चौबे को गिरफ्तार किया। उनके पास से भारी मात्रा में कई सामान बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए बताई गई है।
आरोपी साहिल यादव ने वर्ष 2017-2018 में हरियाणा में फूड सप्लीमेंट बनाने वाली कंपनी एडवांस न्यूट्राटेक में काम किया था। वहां से काम सीखने के बाद साहिल यादव ने खुद की रॉरेज के नाम से जी-86 में बीते एक दिसंबर को कंपनी बनाई। उसने हर्ष को अपना पार्टनर बनाया और अमित को कंपनी में मैनेजर के रूप में नियुक्त कर फर्जी फूड सप्लीमेंट बनाने का काम शुरू कर दिया। आरोपी फर्जी फूड सप्लीमेंट का डिब्बा तैयार कर अपनी कंपनी का रैपर लगाकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेचते थे। जहां से जिम जाने वाले युवक-युवतियों के ऑर्डर आते थे।
आरोपी ऑर्डर आने के बाद 3,500 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से कूरियर के माध्यम से फर्जी फूड सप्लीमेंट सप्लाई करते थे। इस तरह से आरोपी काफी कमाई कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी फर्जी फूड सप्लीमेंट की सप्लाई नोएडा, दिल्ली, हरियाणा के अलावा अन्य जगहों पर करते थे।