भोपाल रेलवे स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग का 100 करोड़ रुपये से हो रहा रिनोवेशन

भोपाल रेलवे स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग का 100 करोड़ रुपये से हो रहा रिनोवेशन

भोपाल रेलवे स्टेशन(Bhopal Railway Station) की पुरानी बिल्डिंग का लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से रिनोवेशन किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत स्टेशन के सेकंड एंट्री गेट को सुविधाजनक बनाया जाएगा और प्लेटफार्म नंबर-6 की ओर के क्षेत्र को अधिक सुव्यवस्थित और आधुनिक बनाया जाएगा।

Bhopal Railway Station: भोपाल रेलवे स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग का 100 करोड़ रुपये से हो रहा रिनोवेशनभोपाल रेलवे स्टेशन की पुरानी इमारत।
  1. अब भोपाल स्टेशन के सेकंड एंट्री गेट को मिलेगी नई पहचान।
  2. प्लेटफार्म नंबर-6 की ओर के क्षेत्र में होंगे आधुनिक सुविधाएं।
  3. अप्रैल से शुरू होगा रिनोवेशन कार्य, अक्टूबर तक होगा पूरा।

भोपाल(Bhopal Railway Station)। भोपाल रेलवे स्टेशन के सेकंड एंट्री गेट (प्लेटफार्म नंबर-6 की ओर) को सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे ने लगभग 100 करोड़ रुपए से रिनोवेशन शुरू करने की योजना बनाई है। इस परियोजना के तहत स्टेशन के इस हिस्से को अधिक सुव्यवस्थित और आधुनिक बनाया जाएगा।

नए रिनोवेशन कार्यों के तहत प्लेटफार्म नंबर छह की दिशा में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न निर्माण कार्य किए जाएंगे। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि यह कार्य अप्रैल के अंत तक शुरू होने की संभावना है और अक्टूबर तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

संकरे रास्तों को चौड़ा किया जाएगा

naidunia_image

प्लेटफार्म की इमारत को नया स्वरूप दिया जाएगा, जिससे यात्रियों को अधिक सुविधाजनक वातावरण प्राप्त हो सके। पुराने संकरे रास्तों को चौड़ा किया जाएगा, जिससे यात्रियों को आवागमन में आसानी होगी। मुख्य द्वार पर ताजुल मसाजिद सहित भोपाल की प्रसिद्ध इमारतों के स्कल्पचर लगाए जाएंगे।

चित्र भी लगाए जाएंगेइस क्षेत्र को आकर्षक बनाने के लिए कला और संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले चित्र भी लगाए जाएंगे। वर्तमान में मौजूद सीढ़ियां संकरी और छोटी हैं, जिन्हें सुविधाजनक बनाया जाएगा।

naidunia_image

सीनियर सिटीजंस को मिलेगी सुविधाजिन स्थानों पर केवल सीढ़ियां हैं, वहां पर रैंप का निर्माण किया जाएगा, ताकि वरिष्ठ नागरिकों और महिला यात्रियों को सुविधा हो। प्लेटफार्म और स्टेशन परिसर में टेक्टाइल टाइल्स और साइनेज लगाए जाएंगे। यह सुविधाएं दृष्टिहीन यात्रियों को सही दिशा में मार्गदर्शन करने में मदद करेंगी।

दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल इटारसी से गुजरेगीदानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरु – दानापुर साप्ताहिक एक्स. स्पेशल ट्रेन (03259-03260) का संचालन किया जा रहा है, जो भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर ठहराव के साथ गंतव्य तक जाएगी। 03259 दानापुर – एसएमवीटी बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस 27 मई तक प्रत्येक मंगलवार को दानापुर से प्रस्थान करेगी, जो अगले दिन सुबह 7:30 बजे इटारसी पहुंचेगी।

वहीं, 03260 एसएमवीटी बेंगलुरु-दानापुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 मई तक प्रत्येक गुरुवार रात बेंगलुरु से प्रस्थान करेगी, जो तीसरे दिन सुबह 6 बजे इटारसी स्टेशन पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *