विधायकों को खरीदने के लिए भाजपा ने दिया 25 करोड़ का ऑफर, सीएम अशोक गहलोत का आरोप
राज्यसभा इलेक्शन (Rajya Sabha Election) की तीन सीटों पर चुनाव से पहले राजस्थान (Rajasthan) में चुनावी गतिविधियां काफी तेज हो गई हैं. इसी सिलसिले में राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बुधवार रात कहा कि पार्टी के विधायक एकजुट हैं और वे किसी तरह के लोभ व लालच में नहीं आएंगे. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि कुछ कांग्रेस विधायकों को 25 करोड़ रुपये तक की पेशकश की गई.
दिल्ली राजमार्ग पर एक होटल में कांग्रेस व उसके समर्थक विधायकों की देर रात तक चली. बैठक के बाद गहलोत ने संवाददाताओं से कहा कि मीटिंग बहुत फलदायी रही और सब एकजुट होकर यहां से गए हैं. कल फिर बैठक होगी जिसमें पार्टी के राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे भी मौजूद रहेंगे