क्षेत्रीय, अंतर्राज्यीय मार्गों पर अभी नए परमिट जारी नहीं होंगे
ग्वालियर। प्रदेश भर के परिवहन कार्यालयों में कोरोना संक्रमण में ही कामकाज शुरू हो गया है, लेकिन क्षेत्रीय और अंतरराज्जीय मार्गों पर बसों के संचालन के लिए नए परमिट फिलहाल जारी नहीं होंगे। परमिट जारी करने के लिए आवेदनों पर सुनवाई करने के लिए बैठकें करना होंगी मगर कोरोना संक्रमण में बैठक करना ठीक नहीं है। प्रदेश के गृह विभाग ने क्षेत्रीय मार्गों पर बसों के संचालन को हरी झंडी दे दी है मगर अभी बस आॅपरेटर बसें चलाने को तैयार नहीं हैं। अंतरराज्जीय रूटों पर 30 जून के बाद ही बसें चल सकेंगी। परिवहन आयुक्त वी. मधुकुमार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने पर प्रदेश भर परिवहन कार्यालयों में नियमित कार्य करने के आदेश जारी कर दिए हैं। आवेदकों को सभी प्रकार के कार्यों को आॅनलाइन आवेदन करना होंगे और फीस और टैक्स आॅनलाइन ही जमा करना होंगे। क्षेत्रीय रूटों पर नए परमिट जारी नहीं किए जा सकेंगे, लेकिन पूर्व से जारी परमिटों का रिनुअल किया जा सकेगा। प्रदेश सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है, इसलिए परिवहन कार्यालयों में नियमित कामों को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं। क्षेत्रीय और अंतर्राज्यीय मार्गों पर नए परमिट जारी करने के लिए बैठकें अभी नहीं होंगी।
आयुक्त ने कामों को लेकर यह निर्देश दिए हैं
नए वाहनों के पंजीयन केवल वीआईडी के जरिए किए जाएं, नए लर्निंग लाइसेंस के लिए पूर्व आवंटित स्लॉट की तुलना में 50 फीसदी ही स्लॉट निर्धारित किए जाएं, वाहनों के फिटनेस जारी करने संबंधी आवेदन के लिए पूर्व आवंटित स्लॉट की तुलना में 70 फीसदी स्लॉट ही निर्धारित किए जाएं।