UP में देर रात हो गया 69 पुलिस अधीक्षकों का तबादला
लखनऊ: यूपी (Uttar Pradesh) सरकार ने 69 पुलिस अधीक्षकों का तबादला कर दिया है. बुधवार देर रात प्रांतीय सेवा संवर्ग में काम कर रहे 69 अपर पुलिस अधीक्षकों (PPS) का स्थानांतरण (Transfer) कर दिया गया और उनकी जगह नई तैनाती दे दी गई. ट्रांसफर किए गए अपर पुलिस अधीक्षकों में ज्यादातर ऐसे अधिकारी हैं, जो लंबे समय से एक ही जिले में तैनात थे. इसके अलावा पुलिस उपाधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक बन चुके अफसरों को भी नई तैनाती दी गई है.
देखिए अधिकारियों के तबादले की पूरी लिस्ट
कुछ अहम तबादलों में गाजियाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम का तबादला शामिल है. वे तबलीगी जमात समेत कई अहम मामले देख रहे थे. उन्हें फिलहाल हाथरस पोस्ट किया गया है. जौनपुर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय को अपर पुलिस अधीक्षक अधिसूचना मुख्यालय लखनऊ से जोड़ा गया है. उनकी जगह जौनपुर के नए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह बनाए गए हैं. इसके अलावा जो तबादले हुए हैं, उनकी लिस्ट देखिए –
इसके अलावा 4 PCS अफसरों का भी तबादला किया गया है. PCS ऑफिसर विनय कुमार सिंह दो डिप्टी कलेक्टर वाराणसी होंगे. PCS गिरीश कुमार द्विवेदी डिप्टी कलेक्टर वाराणसी होंगे. PCS राम जीवन मौर्या डिप्टी कलेक्टर महराजगंज होंगे जबकि PCS राकेश कुमार सिंह को डिप्टी कलेक्टर कुशीनगर बनाया गया है.