MP: कोरोना मरीजों के इलाज के लिए लगेंगी 1000 ‘ऑक्सीजन कंसंट्रेटर’ मशीनें

भोपाल: मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन संकट से निजात दिलाने के लिए ‘ऑक्सीजन कंसंट्रेटर’ मशीन लगाई जाएंगी. इन मशीनों से कोरोना के गंभीर मरीजों को सीधे हवा दी जाएगी. राज्य भर में ये मशीनें जल्द से जल्द लगाई जा सके, इसलिए केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश को 1000 मशीनें सौंप दी है.

यह मशीन हवा से प्रतिमिनट पांच लीटर मेडिकल ऑक्सीजन बनाएगी. एक मशीन का प्रयोग दो मरीजों को हवा देने में किया जा सकेगा. जानकारी के मुताबिक आज यानि शनिवार को एक जिले में कम से कम दो और अधिकतम 20 मशीनें भेजी जाएंगी. वहीं, 400 अन्य मशीनों को जिलों और मेडिकल कॉलेजों में भेजे जाने की तैयारी की जा रही है.

इन जिलों में इतनी संख्या में भेजी गई ‘ऑक्सीजन कंसंट्रेटर’ मशीनें
भोपाल में 3, इंदौर में 2, जबलपुर में 9, ग्वालियर 2, उज्जैन में 5, छतरपुर में 23, शहडोल में 20, बालाघाट में 18, गुना में 17, दमोह में 16, शिवपुरी, सतना,राजगढ़ और नरसिंहपुर में 15 मशीनें भेजी जा चुकी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *