1 करोड़ रुपये रिश्वत लेते पकड़े गए जेल में बंद अधिकारी ने खुदकुशी कर दी जान

हैदराबाद। रिश्वत लेने के आरोप में यहां की चंचलगुडा जेल में बंद तेलंगाना सरकार के एक अधिकारी ने खुदकुशी कर ली है। उसे अगस्त में 1.10 करोड़ रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था। पुलिस ने बुधवार (14 अक्टूबर) को यह जानकारी दी। कीसरा के पूर्व तहसीलदार, इरवा बलराजू नागराजू ने कथित तौर पर जेल की कोठरी में फांसी लगा ली। उनके शव को ऑटोप्सी के लिए उस्मानिया अस्पताल भेजा गया। दबीरपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने 14 अगस्त को एक रियल एस्टेट डीलर से रिश्वत लेने के आरोप में अधिकारी को गिरफ्तार किया था। उन्होंने कथित तौर पर हैदराबाद के बाहरी इलाके कीसरा मंडल के रामपल्ली दयारा गांव की 19 एकड़ भूमि से संबंधित जमीन के मुद्दे को निपटाने के लिए 2 करोड़ रुपये की मांग की थी।

नागराजू, रियल एस्टेट डीलर चौला श्रीनाथ, एक अन्य रियल एस्टेट डीलर के. अंजी रेड्डी और ग्राम राजस्व सहायक (वीआरए) बोंगू साई राज के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया था। इन चारों को गिरफ्तार कर एसीबी मामलों की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया था, जिसने इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। एसीबी ने नागराजू के आवास से 36 लाख रुपये, आधा किलो सोना और अचल संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *