हाथरस केस: पुलिस की लापरवाही आई सामने, CBI जांच में एक आरोपी निकला नाबालिग

उत्तर प्रदेश के हाथरस रेप केस (Hathras Case) में पुलिस की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. पता चला है कि जेल भेजे गए चारों आरोपियों में से एक नाबालिग है. अब यह बात सीबीआई जांच में सामने आई है. सीबीआई टीम को उस आरोपी के घर से हाईस्कूल की मार्कशीट मिली, जिसमें यह पता चला. बता दें कि सीबीआई की टीम सोमवार को अलीगढ़ जेल भी गई थी, जहां चारों आरोपी बंद हैं. जेल में सीबीआई ने चारों आरोपियों से पूछताछ की थी.

मिली जानकारी के मुताबिक, सीबीआई हाथरस (Hathras Case) के गांव में जब चारों आरोपियों के घर जाकर उनके परिवारवालों से पूछताछ कर रही थी उस वक्त यह बात सामने आई. वहां पुलिस को घरवालों ने आरोपी की हाईस्कूल की मार्कशीट दिखाई. इससे पता चला कि आरोपी नाबालिग है. फिलहाल सीबीआई ने घटना से जुड़े सस्पेंड पुलिसकर्मियों से पूछताछ की है.

हाथरस के आरोपी की जो मार्कशीट सामने आई है उसमें उसका जन्म दिसंबर 2002 का बताया गया है. यानी अभी वह 18 साल का नहीं हुआ है.

hathras-marksheet
हाथरस के एक आरोपी की मार्कशीट

हाथरस गैंग रेप पीड़िता की 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. जिला प्रशासन ने आधी रात को शव का कथित रूप से जबरन अंतिम संस्कार कर दिया था और परिवार को उचित रूप से अंतिम संस्कार के लिए शव घर ले जाए जाने की अनुमति नहीं दी थी. प्रशासन के कथित असंवेदनशील रवैये को लेकर इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी थी. यह मामला योगी आदित्यनाथ सरकार के लिए शर्मिंदगी की बड़ी वजह बन गया है. बीजेपी सरकार ने विवाद के बाद मामला सीबीआई को सौंप दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *