ब्राजील: ऑक्सफोर्ड कोरोना वैक्सीन ट्रायल में शामिल एक वॉलंटियर की मौत- रिपोर्ट

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने ब्राजील के स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से बुधवार को बताया कि एस्ट्रजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित की जा रही कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में शामिल एक वॉलंटियर की मौत हो गई है. उन्होंने ये बात इस मामले में की गई एक जांच में पाए गए डेटा के आधार पर कही है.

रॉयटर्स न्यूज एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोरोना वैक्सीन का फेज-3 क्लीनिकल ट्रायल ब्राजील की फेडरल यूनिवर्सिटी ऑफ साओ पाउलो में चल रहा था. यूनिवर्सिटी ने अलग से बताया है कि जिस वॉलंटियर की मौत हुई है वो ब्राजील का नागरिक था.

रिपोर्ट के मुताबिक ब्राजील के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि वॉलंटियर की मौत के बाद भी कोरोना वैक्सीन का ट्रायल ब्राजील में जारी रहेगा. वहीं वैक्सीन ट्रायल में शामिल एक वॉलंटियर की मौत की खबर आने के बाद एस्ट्राजेनेका के शेयर में 1.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.

कोरोनावायरस ने जिन देशों में सबसे ज्यादा तबाही मचाई है उनमें से एक ब्राजील भी है. ब्राजील में कोरोना महामारी के चलते 1,54,000 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई है. कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में ब्राजील सिर्फ अमेरिका से ही पीछे है. कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या के हिसाब से भी ब्राजील दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा संक्रमित देश है. ब्राजील इस मामले में सिर्फ अमेरिका और भारत से पीछे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *