दिल्ली के बाद कर्नाटक में पटाखों पर लगा बैन, सीएम येदियुरप्पा ने दिया कोरोना का हवाला

प्रदूषण और कोरोना महामारी को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य में पटाखे जलाने पर रोक (Firecrackers Ban in Karnataka) लगा दी गई है. कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने इसका ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि लिखित में इसका ऑर्डर जल्द जारी होगा.

कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा, ‘हमने फैसला लिया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य में पटाखे जलाने की अनुमति नहीं होगी. इसका ऑर्डर जल्द जारी होग

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने पटाखों पर बैन लगाया था. दिल्ली में 7 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक सभी तरह के पटाखे चलाने और और उनकी बिक्री पर पूरी तरह से रोक रहेगी.

दिल्ली से पहले राजस्थान सरकार ने ऐसा किया था. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि कोरोना महामारी के इस चुनौतीपूर्ण समय में जनता के जीवन की रक्षा सरकार के लिए सर्वोपरि है और इसलिये राज्य सरकार ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए पटाखों की बिक्री एवं आतिशबाजी पर रोक लगाने का फैसला किया है. गहलोत ने कहा था कि दिवाली पर लोग आतिशबाजी से बचें. उन्होंने पटाखों के विक्रय के अस्थायी लाईसेन्स पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *