रूस में अगले हफ्ते से बड़े स्तर पर चलाया जाएगा वैक्सीनेशन प्रोग्राम, राष्ट्रपति पुतिन ने दिखाई हरी झंडी

रॉयटर्स के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अधिकारियों को रूस में अगले हफ्ते से COVID -19 के खिलाफ सामूहिक टीकाकरण शुरू करने का आदेश दिया है.

यूके में अगले हफ्ते से आम लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) मुहैया कराने के फैसले के बाद अब रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने अधिकारियों को बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया है.

रॉयटर्स के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अधिकारियों को रूस में अगले हफ्ते से COVID -19 के खिलाफ सामूहिक टीकाकरण शुरू करने का आदेश दिया है. मालूम हो कि इससे पहले यूके ने भी अगले हफ्ते से फाइजर कंपनी की कोरोना वैक्सीन को आम लोगों को देने के लिए अनुमति दे दी है.

पुतिन ने कहा कि रूस अगले कुछ दिनों के भीतर वैक्सीन की 2 मिलियन खुराक बना लेगा. मालूम हो कि रूस ने पिछले महीने कहा था कि ट्रायल के दौरान उसकी स्पुतनिक वी वैक्सीन 92 फासदी असरदार साबित हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन ने उप-प्रधानमंत्री तातियाना गोलिकोवा से कहा, “चलो इस मैं पर सहमत हूं. आप अगले सप्ताह मुझे रिपोर्ट नहीं करेंगे, लेकिन आप सामूहिक टीकाकरण शुरू कर देंगे.”

हालांकि, तातियाना गोलिकोवा ने कहा कि दिसंबर में बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन प्रोग्राम आम सहमति से ही शुरू हो सकता है. रूस में 27 नवंबर को अपने पीक पर पहुंचने के बाद कोरोना के मामलों में कमी आनी शुरू हो गई थी. बुधवार को रूस में 25,345 नए केस सामने आए हैं. वहीं संक्रमण की दूसरी लहर आने के बावजूद भी पुतिन प्रशासन लॉकडाउन लगाने से इनकार कर दिया था.

वहीं 2,347,401 कुल मामलों के साथ रूस अमेरिका, भारत और ब्राजील के बाद चौथा सबसे संक्रमित देश है. महामारी की शुरुआत से अब तक यहां 41,053 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. इससे पहले क्रेमलिन ने भी आश्वासन दिया था कि दुनिया सबसे पहले रूस के नागरिकों को वैक्सीन दी जाएगी और इसके लिए मास्को दूसरे देशों से भी वैक्सीन की सप्लाई के लिए चर्चा कर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *