भिंड । शराब पार्टी में हुआ दो दोस्तों के बीच विवाद दूसरे दिन ठेले पर आकर कर दी फायरिंग
शहर की खंडा रोड पर एक बाइक पर सवार होकर आए दो लोगों ने दिन दहाड़े शाम चार बजे खंडा रोड पर पाव-भाजी के ठेले पर आकर कट्टे से फायर कर दिया, जिससे एक युवक बाल-बाल बच गया। वहीं इस घटना से खंडा रोड पर दहशत फैल गई।
धर्मपुरी निवासी पारस जैन पुत्र जयेंद्र प्रकाश जैन ने बताया कि उनके भाई सोनू ने शनिवार की रात अपने दोस्त आनंद जैन के साथ शराब पार्टी की थी। इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
इसी विवाद के चलते शनिवार की शाम करीब चार बजे एक बाइक पर आनंद अपने दोस्त दीपक खत्री आर्य नगर को लेकर उनके खंडा रोड पर लगने वाले पाव -भाजी के ठेले पर आया, जहां उसने कट्टे से एक फायर कर दिया, जिसकी गोली काउंटर को पार करते हुए निकल गई और उनके बड़े भाई जितेंद्र बाल-बाल बच गए।
घटना के बाद दोनों लोग मौके से फरार हो गए। इस घटना से खंडा रोड पर दहशत का माहौल पैदा हो गया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों में विवाद हुआ है। गोली चलने की जांच की जा रही है।