रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे पेट्रोल के दाम तो लोग बोले- गर्लफ्रेंड को भूल जाओ, ट्विटर पर छलका दिल का दर्द

पेट्रोल के दाम इतने बढ़ चुके हैं, जितने पहले कभी नहीं बढ़े. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल अब 85.45 रुपए लीटर है और डीजल 75.63 रुपए प्रति लीटर. दिल्ली में पेट्रोल के दाम उस ऊंचाई पर पहुंच गए हैं, जहां आजतक नहीं पहुंचे. ट्विटर पर हैशटैग #PetrolPrice और #PetrolPriceHike ट्रेंड कर रहा है और लोग इन हैशटैग्स के साथ जमकर ट्वीट कर रहे हैं.

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम से देश की जनता त्रस्त हो गई है और इस बढ़ती कीमत पर लोग सोशल मीडिया पर आंसू बहा रहे हैं. . जिसके बाद से अपने मन की भड़ास सोशल मीडिया पर निकाल रहे हैं.

अगर सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल बेचने वाले शहर की बात करें तो भारत में राजस्थान के गंगानगर में सबसे महंगा पेट्रोल मिलता है. अब यहां एक्सट्रा प्रीमियम पेट्रोल के दाम 100 के पार पहुंच गए हैं.

पेट्रोल पंप पर आमतौर पर तीन तरह का पेट्रोल मिलता है, जिसमें सामान्य पेट्रोल, एक्सट्रा प्रीमियम और एक्सट्रा माइल शामिल है.

भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसका असर अन्य चीजों पर भी पड़ रहा है. अब हर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी की जाती हैं और कुछ दिनों से बढ़ोतरी के ही अपडेट आ रहे हैं. देश में कई शहर ऐसे हैं, जहां पेट्रोल 95 के आस-पास बिक रहा है. वहीं भारत के एक शहर में तो ‘पेट्रोल’ की कीमत 100 के पार चली गई है. ये वो जगह है जहां भारत में सबसे महंगा पेट्रोल मिलता है. आइए जानते हैं वो कौनसा शहर है और क्या है यहां की रेट का हाल…

बता दें कि राज्यों और शहरों की अलग-अलग टैक्स व्यवस्था होने की वजह से हर शहर में पेट्रोल-डीजल के अलग-अलग रेट है. वैसे अभी राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र जैसे प्रदेशों में पेट्रोल की रेट काफी ज्यादा है. अगर सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल बेचने वाले शहर की बात करें तो भारत में राजस्थान के गंगानगर में सबसे महंगा पेट्रोल मिलता है. जी हां, राजस्थान के अन्य शहरों में भी गंगानगर से काफी सस्ता पेट्रोल है. अब यहां एक्सट्रा प्रीमियम पेट्रोल के दाम 100 के पार पहुंच गए हैं.

दरअसल, पेट्रोल पंप पर आमतौर पर तीन तरह का पेट्रोल मिलता है, जिसमें सामान्य पेट्रोल, एक्सट्रा प्रीमियम और एक्सट्रा माइल शामिल है. इसमें सबसे सस्ता पेट्रोल एक्सट्रा माइल होता है और उसके बाद सामान्य पेट्रोल और एक्सट्रा प्रीमियम पेट्रोल का नंबर आता है. एक्सट्रा प्रीमियम के दाम सामान्य पेट्रोल के दाम से करीब 2-3 रुपये ज्यादा होते हैं. कई लोग अपनी गाड़ियों में सिंपल पेट्रोल के स्थान पर एक्सट्रा माइल पेट्रोल भरवाते हैं. गंगानगर में एक्सट्रा प्रीमियम पेट्रोल की रेट 100 से पार है. 24 जनवरी को वहां 100.51 रुपये प्रति लीटर में एक्सट्रा प्रीमियर पेट्रोल मिल रहा है.

सामान्य पेट्रोल की रेट भी है काफी ज्यादा

जैसा आपको पहले बताया कि सामान्य पेट्रोल और एक्सट्रा प्रीमियम की रेट में ज्यादा फर्क नहीं होता है. यह सामान्य पेट्रोल से दो-तीन रुपये महंगा होता है. अगर सामान्य पेट्रोल के रेट की बात करें तो यहां अभी सामान्य पेट्रोल 97.76 रुपये में बिक रहा है और एक्सट्रा प्रीमियम 100.51 रुपये का है. वहीं, गंगानगर में डीजल की रेट 89.46 रुपये प्रति लीटर है, जबकि एक्सट्रा माइल पेट्रोल की रेट 93.13 रुपये लीटर है.

कई शहरों में महंगा क्यों है पेट्रोल?

पेट्रोल के बेस प्राइज में कई तरह के टैक्स या ड्यूटी वगैहरा जोड़ी जाती है, जिसकी वजह से पेट्रोल के दाम काफी बढ़ जाते हैं. तो बता दें कि पेट्रोल में बेस प्राइज पर एक तो टैक्स लगा होता है. उसके अलावा ड्यूटी ली जाती है यानी किसी सामान को बॉर्डर पार करवाने पर लगने वाला टैक्स. इसके साथ सेस भी लगाया जाता है, जो देश में कुछ विशेष कार्यों के लिए होता है और कहा जाता है कि इस पैसे को स्पेशल डवलपेंट में लगाया जाता है.

इसके अलावा इसमें पेट्रोल पंप या डीलर आदि का मुनाफा भी जोड़ा जाता है, जिसके बाद पेट्रोल की कीमत काफी ज्यादा हो जाती है. साथ ही इनमें लॉकल बॉडी टैक्स, एंट्री टैक्स, एसएससी वगैहरा भी लगता है, इससे पेट्रोल की कीमत बढ़ती जाती है. हर शहर में अलग-अलग पेट्रोल प्राइज होने की वजह भी टैक्स ही होती है. दरअसल, हर शहर के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिकाओं के भी टैक्स होते हैं. हर शहर के हिसाब से अलग अलग होते हैं, जिन्हें लोकल बॉडी टैक्स भी कहा जाता है.

बहुत से लोग अपने शहरों में पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट शेयर कर रहे हैं और गुस्सा निकाल रहे हैं. वहीं कुछ लोग पूछ रहे हैं कि क्या पेट्रोल का दाम 100 रुपए प्रति लीटर के भी पार जाएगा क्या, जब कि एक अन्य ट्विटर यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा है कि गर्लफ्रेंड्स से मत मिलो इससे 90 फीसदी तेल बचेगा. आइए दिखाते हैं आपको पेट्रोल के आसमान छूते दाम पर आम जनता का क्या है कहना…

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *