पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने किताब में किया खुलासा, ‘मैंने शोरगुल में पारित नहीं किये बिल’
धवन 23 जनवरी को गंगा में नाव की सवारी करते हुए पक्षियों को दाना खिला रहे थे, जिसकी फोटो काफी वायरल हुई थी. लेकिन बनारस में बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने इस पर प्रतिबंध लगाया था. ऐसे में जब धवन की तस्वीर वायरल हुई तो प्रशासन सख्त हो गया और शिखर धवन जिस नाव पर सवार थे, उसके संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई.
वाराणसी: इंडियन क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. शिखर धवन की वाराणसी यात्रा के दौरान गंगा के प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाने की वजह से वह विवादों में घिर गए थे. अब इसी के चलते शिखर धवन के खिलाफ केस भी दर्ज हो गया है. यह मुकदमा एडवोकेट सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने दाखिल कराया है. फिलहाल कोर्ट ने सुनवाई की तारीख 6 फरवरी रखी है, जिसमें यह फैसला लिया जाएगा कि यह मामला विचारण योग्य है या नहीं. बता दें, बर्ड फ्लू को देखते हुए जिला प्रशासन ने प्रवासी पक्षियों को दाने खिलाने पर रोक लगाई थी, लेकिन शिखर धवन गंगा में नौका विहार करते समय पक्षियों को दाना खिलाते दिखे थे.
दरअसल, मामला कुछ ऐसा है कि शिखर धवन वाराणसी जिला प्रशासन की नजरों में आ गए थे. धवन 23 जनवरी को गंगा में नाव की सवारी करते हुए पक्षियों को दाना खिला रहे थे, जिसकी फोटो काफी वायरल हुई थी. लेकिन बनारस में बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने इस पर प्रतिबंध लगाया था. ऐसे में जब धवन की तस्वीर वायरल हुई तो प्रशासन सख्त हो गया और शिखर धवन जिस नाव पर सवार थे, उसके संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई.
नाविक पर हुई थी कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, डीएम कौशल राज शर्मा का कहना था कि शिखर धवन एक टूरिस्ट के तौर पर वाराणसी आए थे. हो सकता है उन्हें प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के बारे में जानकारी न हो. लेकिन नाव संचालक को उन्हें रोकना चाहिए था. ऐसे में जांच के बाद दशाश्वमेध पुलिस ने 25 जनवरी को नाविक प्रदीप साहनी और नाव चालक सोनू का धारा 188 के तहत चालान किया था. साथ ही ठोस कदम उठाते हुए इनके नाव चलाने पर 3 दिन का बैन भी लगाया गया था.
बाबा विश्वनाथ की शरण में धवन
अपनी वाराणसी यात्रा के दौरान शिखर धवन गंगा आरती में शामिल हुए और बाबा विश्वनाथ के भी दर्शन किए. साथ ही, माथे पर चंदन लगाए भी दिखे. इसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था.