रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल:9 सेकंड के वीडियो में ASI और कॉन्स्टेबल गिन रहे 500-500 के नोट, दोनों निलंबित

दतिया सिविल लाइन थाना में पदस्थ एएसआई अवधेश सिंह और आरक्षक लाखन सिंह का 12 हजार की रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौर ने दोनों को निलंबित कर दिया है। महज नौ सेकंड के वीडयो में एएसआई रुपए गिनते हुए दिख रहे हैं।

शुक्रवार शाम से शहर में सोशल मीडिया ग्रुप पर वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एएसआई और आरक्षक नजर आ रहे हैं। वीडियो में कुछ लोग 12 हजार रुपए गिन रहे हैं और एएसआई को थमा रहे हैं। वीडियाे रात के समय का है। वीडियो को लेकर शहर में कई चर्चाएं हैं। कुछ लोगों का कहना है, यह रेत माफियाओं से रिश्वत लेने का वीडियो है, तो कुछ लोग जुआरियों से पैसा लेने की बात कह रहे हैं। मामले में एसपी कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। हालांकि वीडियो के आधार पर दोनों को शनिवार शाम निलंबित कर दिया है।

पदोन्नति के बाद एक्शन मोड में आए एएसआई
सिविल लाइन थाने में पदस्थ अवधेश सिंह बीते दिनों पदोन्नत होकर एएसआई बने थे। एएसआई बनने के बाद वह एक्शन मोड में थे। निलंबन के बाद मामले की जांच शुरू हो चुकी है। यह जांच भांडेर एसडीओपी मोहित यादव को सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *