गाजियाबाद: सैकड़ों बीमा धारकों से करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला, पुलिस ने 2 महिलाओं समेत 7 लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपी (Accused) एक फर्जी कॉल सेंटर चलाकर बीमा धारकों का डेटा हासिल करते थे. वे लोगों से बीमा राशि को भुनाने के बजाय उस पर उन्हें और अधिक लाभांश देने का वादा करते.

यूपी (UP) की गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने सैंकड़ो बीमा धारकों से करोड़ों रुपयों की कथित धोखाधड़ी (Fraud) के मामले में दो महिलाओं समेत सात लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (शहर-प्रथम) निपुण अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों की पहचान प्रदीप, राहुल, सुमित, रूपेश, अक्षय, ज्योति और पिंक के तौर पर की गई है.

अग्रवाल के अनुसार आरोपी एक फर्जी कॉल सेंटर संचालित कर बीमा धारकों का डेटा हासिल करते थे. वे लोगों से बीमा राशि को भुनाने के बजाय उस पर उन्हें और अधिक लाभांश देने का वादा करते. उन्होंने बताया कि आरोपी बीमा योजना धारकों से उनकी एक लाख से पांच लाख की नवीकरण राशि अपने बैंक खातों में मंगाकर पैसा निकालने के बाद खाते को बंद कर देते. एसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों से अपराध में इस्तेमाल 11 मोबाइल फोन, एक चेकबुक, लैपटॉप और छह एटीएम कार्ड बरामद किए हैं.

जमानत पर आए शख्स ने की चोरी फिर हुआ गिरफ्तार

दूसरी तरफ, दिल्ली में एक छायाकार के कैमरे और अन्य सामान चुराने के आरोप में 28 वर्षीय व्यक्ति को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान मदनगीर के निवासी नरेंद्र कुमार के रूप में हुई है. कुमार दिल्ली में हत्या के एक मामले में आरोपी है. कोविड-19 महामारी के दौरान उसे जमानत मिली हुई है. इसी दौरान उसने चोरी के अपराध को अंजाम दिया.

पुलिस के अनुसार, सत्यम वर्मा नामक शख्स ने फरवरी में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक व्यक्ति उसके दो कैमरे और अन्य सामान लेकर भाग गया है. शिकायतकर्ता ने बताया था कि आरोपी ने सोशल मीडिया के जरिए उससे संपर्क कर राजस्थान के जयपुर में एक कार्यक्रम के लिये किराए पर उसके कैमरे बुक किए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *