UP: जब ADM ने बीजेपी नेता से कहा- ज्यादा बोलोगे तो दो मिनिट में सारा नशा उतार दूंगा…

ऑफिस के बाहर हंगामे की आवाज सुनकर जिलाधिकारी खुद बाहर आ गए जिसके बाद बीजेपी नेता (BJP Leader) के साथ उनकी तीखी बहस हो गई.

यूपी के आगरा में एडीएम और बीजेपी नेता के बीच हुआ झगड़ा (Fight Between BJP Leader or ADM) चर्चा का विषय बना हुआ है. मंगलवार को दोनों के बीच काफी झड़प हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि एडीएम ने बीजेपी महानगर अध्यक्ष से यहां तक कह दिया कि ज्यादा बोलोगे तो तुम्हारा नशा अभी उतार दूंगा. खबर के मुताबिक बीजेपी नेता जबरन एडीएम ऑफिस में घुसने की कोशिश (BJP Leader Trying To Go ADM Office) कर रहे थे. हालांकि उन्हें बाहर तैनात पुलिसकर्मियों ने रोकने की कोशिश भी की लेकिन वह नहीं माने.

ऑफिस के बाहर हंगामे की आवाज सुनकर जिलाधिकारी (ADM Protocol) खुद बाहर आ गए जिसके बाद बीजेपी नेता के साथ उनकी तीखी बहस हो गई. दोनों के बीच कहासुनी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि उन्होंने बीजेपी नेता को धमकी देते हुए यहां तक कह दिया कि अगर ज्यादा बोलोगे तो तुम्हारा नशा अभी उतार दूंगा. उनका कहना था कि मैं तुमसे बड़ा भाजपाई हूं. बीजेपी नेता के साथ एडीएम की इस बदसलूकी की चर्चा हर तरफ हो रही है.

ADM ने बीजेपी नेता से की बदसलूकी

बीजेपी महानगर अध्यक्ष भानु महाजन और एडीएम प्रोटोकॉल पुष्पराज सिह के बीच हुई बहस इतनी बढ़ गई कि उन्होंने बीजेपी नेता के साथ बत्तमीजी कर दी. दरअसल जिला पंचायत सदस्य के जीते हुए उम्मीदवारों को एडीएम प्रोटोकॉल ऑफिस में सर्टिफिकेट दिए जा रहे थे. एक उम्मीदवार को जल्द सर्टिफिकेट दिलाने के लिए भानु महाजन वहां पहुंचे थे. जब उन्हें ऑफिस के बाहर ही रोकने की कोशिश की गई तो वह नहीं माने. हंगामे की आवाज सुनकर एडीएम खुद बाहर आ गए और दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई.

उम्मीदवार को पहले सर्टिफिकेट दिलाने का मामला

एडीएम ने कहा कि बीजेपी नेता बाहर ही रहें प्रोटोकॉल के हिसाब से सिर्फ उम्मीदवार भी ऑफिर में आ सकेगा. वह व्यवस्था खराब करने की कोशिश न करें. इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. थोड़ी ही देर में विधायक राम प्रताप सिंह चौहान भी वहां पहुंच गए. बात इतनी बढ़ गई कि एडीजी ने यहां तक कह दिया कि दो मिनट में सारा नशा उतार दूंगा. तुम हमसे बड़े भाजपाई नहीं हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *