सुबोध कुमार जायसवाल ने संभाला CBI के डायरेक्टर पद का प्रभार, रह चुके हैं महाराष्ट्र के DGP

सीबीआई निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला का दो साल का कार्यकाल तीन फरवरी को पूरा हो गया था. तब से एजेंसी बिना नियमित प्रमुख के काम कर रही थी.

आईपीएस अधिकारी सुबोध कुमार जायसवाल (Subodh Kumar Jaiswal) ने बुधवार को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के डायरेक्टर पद (CBI Director) का प्रभार संभाल लिया. महाराष्ट्र कैडर (Maharashtra Cadre) के 1985 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी जायसवाल फिलहाल सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) के डायरेक्टर जनरल हैं. वह महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक भी रह चुके हैं.

कार्मिक मंत्रालय ने एक आदेश में जानकारी दी कि सीआईएसएफ के प्रमुख सुबोध कुमार जायसवाल को मंगलवार को दो साल के लिए सीबीआई प्रमुख नियुक्त किया गया है. सीबीआई निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला का दो साल का कार्यकाल तीन फरवरी को पूरा हो गया था. तब से एजेंसी बिना नियमित प्रमुख के काम कर रही थी.

दो साल तक संभालेंगे CBI डायरेक्टर का पद

सीबीआई के एडिशनल डायरेक्टर प्रवीण सिन्हा को शुक्ला का कार्यकाल पूरा होने के बाद एजेंसी का कार्यवाहक प्रमुख नियुक्त किया गया था. सिन्हा 1988 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि जायसवाल को दो साल के लिए सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय चयन समिति ने सोमवार को उनके नाम पर मुहर लगाई थी. भारत के प्रधान न्यायाधीश एनवी रमन और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी इस समिति के सदस्य हैं. बैठक के दौरान चौधरी ने इस प्रतिष्ठित पद के लिए अधिकारियों के चयन की प्रक्रिया पर आपत्ति जताई थी.

उन्होंने कहा था कि जिस तरीके से चयन की प्रक्रिया अपनाई गई वह समिति के अधिदेश से मेल नहीं खाती है. मुझे 11 (मई) को 109 नाम दिए गए और आज एक बजे तक उनमें से 10 नाम चयनित किए गए और चार बजे तक छह नाम तय किए गए. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग का यह लापरवाहीपूर्ण रवैया बहुत ही आपत्तिजनक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *