शराब के ठेके:25% पर कर दिए 861 करोड़ के शराब ठेके, फिर भी 300 करोड़ के ठेके रह गए
प्रदेश में मंगलवार की देर शाम शासन ने 861 करोड़ के शराब ठेकों को-25 फीसदी पर मंजूर करने के निर्देश सभी 32 जिला को जारी कर दिए। इन जिलों में 123 शराब ग्रुपों के ठेके नहीं हुए थे। शासन के निर्देश के बाद – 25 फ़ीसदी तक ऑफर वाले लगभग 531 करोड़ के ठेके रात तक मंजूर कर लिए गए शेष बचे लगभग 300 करोड़ के शराब ठेकों के लिए बुधवार 2 जून को टेंडर डाले जाएंगे और उन्हें 3 जून को खोले जाएंगे।
प्रदेश के 33 जिलों में 123 ग्रुप के शराब ठेका पर 1 जून तक ठेकेदार 10 फ़ीसदी वृद्धि पर ठेके लेने को तैयार नहीं है। इस शासन ने देर शाम – 25 फ़ीसदी तक के सभी ग्रुपों के ऑफर मंजूर करने के निर्देश जारी किए। शेष ठेकों के लिए तेरे शहर में बुधवार को टेंडर डाले जाएंगे और गुरुवार को खोले जाएंगे।