डबरा में जमीन उगल रही शराब:सरकारी जमीन में दबा रखी थी 100 ड्रमों में शराब; जब्त, कार्रवाई पर उठे सवाल

  • 7 दिन में तीसरी बार गोलपुरा-कैरुआ से पकड़ी गई शराब
  • 5 माह में तीन करोड़ से ज्यादा की शराब पकड़ी आरोपी एक भी नहीं

गोलपुरा और कैरुआ गांव की जमीन शराब और गुड़लहान उगल रही है। पिछले 7 दिनों में तीसरी बार यहां से 12 लाख से ज्यादा की कच्ची शराब और गुड़लहान जमीन खोदकर बरामद की गई है। शराब माफिया ने इसे जमीन में गाड़कर रखे गए ड्रमों में भरकर छिपा रखा था।

खास बात यह है कि जिस जमीन में अवैध शराब के ड्रम दबा रखे थे, वह सरकारी है। अवैध शराब का धंधा करने वालों ने उस पर घास उगा रखी थी। पिछले दो बार की तरह इस बार भी कोई आरोपी नहीं पकड़ा गया। इससे पहले पिछले सप्ताह दो बार कार्रवाई के दौरान पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने यहां करीब 27 लाख का गुड़लहान और कच्ची शराब बरामद की थी। पिछले पांच माह में 95 कार्रवाइयां कर आबकारी विभाग ने तीन करोड़ की शराब जब्त की है लेकिन आरोपी एक भी बार नहीं पकड़े गए।

आबकारी और पुलिस टीम ने गुरुवार को कैरुआ-गोलपुरा चक में कार्रवाई की। यहां सरकारी जमीन पर लकड़ी के ढेर और शराब छिपाए जाने की आशंका के चलते जब जेसीबी से खुदाई की तो जमीन में से करीब 100 ड्रम निकले। इन ड्रमों में करीब 20 हजार लीटर गुड़लहान और 600 लीटर कच्ची शराब भरी हुई मिली। इसके साथ ही शराब बनाने की भटि्ठयां, लकड़ियां और शराब भरने के लिए बनाए गए हौद भी मिले। गुड़लहान को पुलिस ने मौके पर बहाकर नष्ट कर दिया। उधर भितरवार टीआई पंकज त्यागी ने कहा-यह शराब अभी नहीं बनाई गई है। कंजर जाति के लोगों ने पिछले लॉकडाउन में इस शराब को बनाकर छिपाया है। कार्रवाई की भनक लगते ही टीम के पहुंचने से पहले आरोपी भाग जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *