साक्षी ने घर में ही बना दिया ‘मिनी फॉरेस्ट’, 800 स्क्वायर फीट में लगाए 4 हजार पौधे, 150 विलुप्त प्रजातियां भी मौजूद
भोपाल में रहने वाली एक युवती साक्षी भारद्वाज ने अपने घर में ही मिनी फॉरेस्ट बना लिया है. उन्होंने साढ़े आठ सौ स्क्वायर फीट में 4 हजार से ज्यादा पौधे लगाए हैं. साक्षी के पास 150 विलुप्त प्रजातियों के पौधे भी मौजूद हैं.
भोपाल (Bhopal News) रहने वाली एक पर्यावरण प्रेमी (Environment Lover) युवती ने अपने घर में ही मिनी फॉरेस्ट (Mini Forest) बना दिया है. युवती ने अपने घर के साढ़े आठ सौ स्क्वायर फीट जगह में चार हजार से ज्यादा प्रजाति और पेड-पोधे लगाए हैं. साक्षी भारद्वाज (Sakshi Bhardwaj) ने अपने गार्ड को जंगलवास नाम दिया है. इस गार्डन में करीब चार हजार पौधे घर के बाहर और कुछ अंदर भी लगे हुए हैं. साक्षी बड़े प्यार से सभी पेड़ पौधों की देखभाल करती हैं.
साक्षी का कहना है कि पेड़-पौधों में भी जान होती है. पेड-पोधे स्पर्श को महसूस कर सकते हैं. उनका कहना है कि पेड़-पौधों की साफ सफाई बड़े प्रेम और स्नेह के साथ करनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं किया जाए तो पेड़-पौधे अच्छी तरह नहीं बढ़ते या सूख जाते हैं. साक्षी ने बताया कि उनके पास 150 प्रजातियों के ऐसे पेड़-पौधे हैं जो विलुप्त हो गए हैं या होने की कगार पर हैं. साक्षी ने अमेजन, फ्लोरिडा, इंडोनेशिया, थाईलैंड, फिलिपिंस समेत कई देशों से पेड़-पौधे मंगवाए हैं. इन सभी पौधों को उन्होंने अपना घर में बड़े ध्यान से रखा हुआ है.
एक पौधे की कीमत 8 हजार रुपए
साक्षी ने बताया कि उनके मिनी जंगल में एक पौधा ऐसा भी है जिसकी कीमत 8 हजार रुपए है. उन्होंने वैरीगेटेड मोस्टेरा डेलीगेसिया अमेजन रेड फॉरेस्ट में पाया जाता है. इस पौधे में सबसे ज्यादा आक्सीजन होती है. इसी के साथ साक्षी के पास भारतीय पौधों की भी कई किस्म हैं. उनके पास हिमाचल प्रदेश के जंगलों से लेकर एरनाकुलम, नागालैंड समेत कई प्रदेशों और शहरों के पौधे हैं.
अब तितलियों को बुलाने की तैयारी
नई दुनिया की एक रिपोर्ट के अनुसार साक्षी भारद्वाज मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी में एग्रीकल्चर विभाग की सहायक लेक्चरर हैं. साक्षी ने बताया कि मेट्रो शहरों में प्लांट कम्युनिटी होती है. अब साक्षी ऐसे पौधे लगाने की तैयारी कर रही हैं, जिससे तितलियां आ सकें.