एडीए 612 हेक्टेयर जमीन पर बसाएगा ग्रेटर आगरा, सेल्फी पॉइंट पर नाइट व्यू के लिए लगाए जाएंगे डिजिटल फाउंटेन
दूसरा आगरा बसाने का प्रस्ताव पारित होने के बाद आगरा डेवलपमेंट अथॉरिटी (एडीए) अब पूरे जी जान से काम में जुट गया है। आज एडीए वीसी राजेन्द्र पंसुरिया ने इच्छुक बिल्डर्स और अधिकारियों के साथ रहनकला और रायपुर का निरीक्षण किया। सेल्फी पॉइंट को रात में पर्यटकों के लिए तैयार करने की बात कही।
650 हेक्टेयर भूमि की लैंड पूलिंग
एडीए वीसी राजेन्द्र ने बताया कि 650 हेक्टेयर भूमि की लैंड पूलिंग की जाएगी। अभी हमने नए आगरा का नाम ग्रेटर आगरा सोचा है बाकी आगे विचार के बाद तय होगा।
बिल्डर्स की दिख रही रुचि
एडीए वीसी के मुताबिक नए आगरा को बसाने के लिए बिल्डर्स और पूंजीपतियों का सहयोग मांगा गया था। जिसका रिस्पांस बहुत पॉजिटिव नजर आया है। रहनकला से लेकर बुढ़ाना तक नया आगरा बसाया जाएगा।
सेल्फी पॉइंट को बदला जाएगा
बता दें कि आगरा शहर को नए बन रहे ग्रेटर आगरा शहर से जोड़ने के लिए ताजमहल के मुख्य मार्ग स्थित सेल्फी पॉइंट को भी बदला जाएगा। यहां नाइट व्यू के लिए चौपाटी और डिजिटल फाउंटेन के साथ कई अन्य व्यवस्थाएं की जा रही है।