खुद को नंबर 1 का खिताब देकर सीएम योगी ने की डबल इंजन की धोखाधड़ी, यूपी में कुपोषित बच्चों की बढ़ती संख्या पर प्रियंका गांधी ने साधा निशाना

प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि संसद में भाजपा सरकार की मंत्री ने बताया कि देश में सबसे ज्यादा कुपोषित बच्चे (लगभग 4 लाख) उत्तर प्रदेश में हैं.

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर केंद्र और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने प्रदेश में कुपोषित बच्चों की बढ़ती संख्या को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है.

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ”संसद में भाजपा सरकार की मंत्री ने बताया कि देश में सबसे ज्यादा कुपोषित बच्चे (लगभग 4 लाख) उत्तर प्रदेश में हैं. प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी खुद को खुद से ही “नंबर 1” का खिताब देते रहे और “डबल इंजन” की धोखाधड़ी करके कुपोषण में उत्तर प्रदेश को नंबर 1 बना दिया.

 

500 एम्बुलेंसकर्मियों की बर्खास्तगी को लेकर भी साधा था निशाना

इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने 500 एम्बुलेंसकर्मियों की बर्खास्तगी को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि जिस सरकार ने कोविड के दौरान एम्बुलेंसकर्मियों पर फूल बरसाने की बात की थी, वह अब उनके अधिकारों के लिए आवाज उठाने के बाद उन पर लाठी बरसाने की बात कर रही है.

दरअसल कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया था कि राज्य सरकार ने आवश्यक सेवा रखरखाव अधिनियम (एस्मा) लागू कर 500 एम्बुलेंस कर्मियों को बर्खास्त कर दिया है. गांधी ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा, “उत्तर प्रदेश में कोरोना काल में सरकार एंबुलेंस कर्मियों पर फूल बरसाने की बात करती थी और अपने हक के लिए आवाज उठाते ही उन पर लाठियां बरसाने की बात हो रही है.”

उन्होंने कहा कि सरकार ने एस्मा लगाकर 500 से ज्यादा कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है और वे लोग अब परेशान हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि भगवान राज्य को ऐसी सरकार से बचाएं. साथ ही उन्होंने ट्वीट के साथ एक रिक्शा में अपनी पत्नी को अस्पताल ले जाने वाले एक पति की तस्वीर को टैग भी किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *