लालू, मुलायम और अखिलेश की चाय पर चर्चा

दिल्ली में तीनों नेताओं ने UP चुनाव पर चर्चा की, लालू बोले- देश को समाजवाद की जरूरत

लंबे समय बाद लालू प्रसाद यादव और मुलायम सिंह यादव ने एक-दूसरे से मुलाकात की। दोनों ने सोमवार को दिल्ली में एक साथ चाय पी और खुलकर बातचीत की। इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच करीब दो घंटे तक उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर मंथन हुआ। लालू और अखिलेश ने मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया में शेयर की हैं।

लालू बोले- देश को समाजवाद की जरूरत
मुलाकात के बाद लालू ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘देश के वरिष्ठतम समाजवादी साथी आदरणीय मुलायम सिंह जी से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। खेत-खलिहान, गैर बराबरी, अशिक्षा, किसानों, गरीबों और बेरोजगारों के लिए हमारी साझी चिंताएं और लड़ाई है। आज देश को पूंजीवाद और साम्प्रदायवाद नहीं बल्कि लोक समता एवं समाजवाद की आवश्यकता है।’

जमानत पर जेल से बाहर आए हैं लालू
लालू प्रसाद यादव जमानत पर जेल से बाहर हैं। वे दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के घर पर रुके हुए हैं। पिछले दिनों उन्होंने NCP चीफ शरद पवार से भी मुलाकात की थी। इसके अलावा भी कई नेताओं से वे लगातार मिल रहे हैं। मुलायम सिंह यादव भी काफी दिनों से दिल्ली में ही हैं। लालू-मुलायम की मुलाकात मीसा के आवास पर हुई।

इस मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि UP चुनाव में लालू समाजवादी पार्टी को समर्थन दे सकते हैं। NCP पहले ही सपा को समर्थन दे चुकी है। ममता बनर्जी भी समाजवादी पार्टी के समर्थन में चुनाव प्रचार कर सकती हैं।

देखें, लालू-मुलायम मुलाकात की 6 तस्वीरें..

दिल्ली में मीसा भारती के घर पर लालू यादव और मुलायम सिंह यादव ने मुलाकात की।
दिल्ली में मीसा भारती के घर पर लालू यादव और मुलायम सिंह यादव ने मुलाकात की।
लालू और मुलायम की चर्चा के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहे।
लालू और मुलायम की चर्चा के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहे।
मुलाकात के बाद लालू प्रसाद यादव और मुलायम सिंह यादव हाथ मिलाते हुए।
मुलाकात के बाद लालू प्रसाद यादव और मुलायम सिंह यादव हाथ मिलाते हुए।
माना जा रहा है कि UP चुनाव में लालू प्रसाद यादव सपा का समर्थन कर सकते हैं।
माना जा रहा है कि UP चुनाव में लालू प्रसाद यादव सपा का समर्थन कर सकते हैं।
लालू और मुलायम बैठे रहे। फोटो खिंचवाने के लिए अखिलेश दोनों के बीच खड़े हो गए।
लालू और मुलायम बैठे रहे। फोटो खिंचवाने के लिए अखिलेश दोनों के बीच खड़े हो गए।
लालू प्रसाद, मुलायम सिंह और अखिलेश यादव।
लालू प्रसाद, मुलायम सिंह और अखिलेश यादव।
खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *