सिंध नदी पर MP का आखिरी पुल भी टूटा:
- वर्ष 2018 में PWD के सेतु संभाग ने बनवाया था पुल
- बाढ़ ने जखमौली का पुल तोड़ा, अब भिंड के नयागांव से UP के माधौगढ़-रामपुरा का आवागमन ठप
सिंध नदी के रौद्र रूप से अब तक छह पुल तबाह हो चुके हैं। बाढ़ से टूटने वाले एक पुल को छोड़ दिया जाए, तो सभी की उम्र 10 साल या इससे कम रही है। सिंध के उफान से टूटने वाला सबसे पुराना पुल सनकुआं (सेंवढ़ा) का है। पहले 5 पुल टूटने की खबर थी। सिंध नदी के ऊपर मध्य प्रदेश की सीमा में बना अंतिम पुल (छठवां) जखमौली को टूट गया है। यह पुल की उम्र मात्र 4 साल थी।
सिंध नदी सोमवार से जलस्तर बढ़ने से सबसे पहले मंगलवार दोपहर दतिया जिले के लांच और रतनगढ़ वाली माता का पुल टूटा। इसे बाद मगरौनी जिला शिवपुरी का पुल टूट गया। बुधवार सुबह करीब साढ़े 11-12 बजे के बीच सेवढ़ा में सनकुआं का पुल टूटा। इसके बाद पुलों की तबाही का सिलसिला थमा नहीं।
इंदुर्खी गांव का पुल सिंध नदी ने तोड़ दिया। नदी पूरे वेग पर होने चलते अतरसूमा और जखमौली के पुल को भी चपेट में ले लिया। जखमौली पुल सिंध नदी पर मध्य प्रदेश की सीमा का अंतिम पुल था। यह पुल भिंड जिले के ऊमरी और नया गांव थाना क्षेत्र से होकर जालौन जिले के रामपुरा और माधौगढ़ को जोड़ता था। यह पुल धराशायी हो चुका है। इस पुल का आगे का स्लैब अपनी जगह से दो फीट हटा हुआ है। बीच का स्लैब टूटकर नदी में बह गया है।
पानी के बहाव के कारण क्षतिग्रस्त हुए यह पुल
नदी के बहाव की वजह से भिंड जिले के पर्रायच गांव का पुल की एप्रोच रोड कट गई है। पुल की जालियों को नुकसान हुआ है। इसी तरह, मेंहदा घाट पुल का एप्रोच रोड टूट चुका है। पुल में दरारें आ चुकी है। अतरसूमा पुल को भारी नुकसान हुआ है। इस पुल भी डिमेज होना बताया जा रहा है।
जखमाैली में गांव डूबा
सिंध नदी में सुबह से शाम तक 6 मीटर जलस्तर गिरा है। शाम को जलस्तर 13.40 मीटर हो गया है। भिंड जिले का सिंध नदी का अंतिम गांव जखमौली डूबा हुआ है। इस गांव के लोग दहशत में है। हालांकि जलस्तर नहीं बढ़ रहा है। लोगों को डर है, कहीं पानी बढ़ा तो कहां जाएंगे। इधर, समाज सेवी मनोज सिंह कुशवाह ने गांव के बुजुर्ग, महिला और बच्चों को वाहनों में बैठाकर भिंड भिजवाया। वे लोगों की मदद के लिए आगे आए और अब गांव में युवा और पुरुष ही है।
जांच दल रवाना
सिंध नदी पर बने पुल को गिरने पर प्रदेश सरकार की ओर से जांच दल बनाया गया है। यह जांच दल शुक्रवार शाम पांच बजे रवाना हुआ है। जांच दल द्वारा दतिया के पुलों की जांच करेगा। इस जांच दल में पीडब्ल्यूडी सेतु संभाग के कार्यपालन यंत्री एमएस जादौन भी साथ गए हुए है।