100 बेगुनाहों का ‘कातिल’ ISIS, बताया- कैसे दिया काबुल एयरपोर्ट पर धमाके को अंजाम

इस्लामिक स्टेट (Islamic State) से जुड़े हुए ISIS-K ने काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) के बाहर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है. इस हमले में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

इस्लामिक स्टेट (Islamic State) से जुड़े हुए ‘इस्लामिक स्टेट-खुरासान प्रांत’ (ISIS-K) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) के बाहर हुए हमले (Blast) की जिम्मेदारी ली है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस हमले में 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है. हालांकि, अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय और अमेरिकी अधिकारियों ने कहा, काबुल एयरपोर्ट के पास दो आत्मघाती हमलावरों और बंदूकधारियों ने अफगानों की भीड़ पर किए गए हमले (Kabul Airport Blast) में कम से कम 73 लोगों की मौत हुई है. वहीं, कई अन्य लोग इस धमाके में घायल भी हुए हैं. मृतकों में 13 अमेरिकी सैनिक और अफगानिस्तान के 60 लोग शामिल हैं.

IS से संबद्ध ISIS-K ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उसने अमेरिकी सैनिकों (US Troops) और उसके अफगान सहयोगियों को निशाना बनाया. बयान के साथ एक तस्वीर भी साझा की गई. आतंकवादी संगठन ने कहा कि यह वही हमलावर है, जिसने हमले को अंजाम दिया. तस्वीर में कथित हमलावर को काले IS झंडे के सामने विस्फोटक बेल्ट के साथ खड़ा देखा जा सकता है, जिसके चेहरे पर एक काला कपड़ा बंधा है और केवल उसकी आंखें दिख रही हैं. बयान में दूसरे आत्मघाती हमलावर या बंदूकधारियों का कोई जिक्र नहीं था. दावे को स्वतंत्र रूप से सत्यापित नहीं किया जा सका है.

किस तरह दिया गया हमले को अंजाम?

इस्लामिक स्टेट ने कहा कि हमलावर तालिबान सुरक्षा चौकियों को पार करने में कामयाब रहा. इसके अब वह विस्फोटकों के साथ अमेरिकी सैनिकों, ट्रांसलेटर्स और सहयोगियों की भीड़ के पास पहुंच गया. हमलावर और इन लोगों के बीच महज पांच मीटर की दूरी थी और फिर उसने मौका देख खुद को उड़ा लिया. आतंकी संगठन ने कहा कि इस धमाके में तालिबान (Taliban) के लड़ाके भी घायल हुए हैं. इसने ये भी कहा कि हमलावर अमेरिकी सुरक्षा उपायों के आसपास था और उस कैंप के पास तक पहुंच गया, जहां अमेरिका सेना उन लोगों के लिए कागजी कार्रवाई कर रही थी. जिन्होंने सेना के साथ काम किया था.

बाइडेन ने हमलावरों को चेताया, पकड़कर दी जाएगी सजा

चरमपंथी इस्लामिक स्टेट और तालिबान के बीच ठनी हुई है, क्योंकि IS का मानना है कि अमेरिका के साथ शांति समझौता करना धोखा देने जैसा है. वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने काबुल में हुए हमलों को लेकर कहा है कि वो हमलावरों को पकड़कर उन्हें इसकी सजा देंगे. बाइडेन ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, ‘इस हमले को अंजाम देने वाले और अमेरिका को नुकसान पहुंचाने की मंशा रखने वाले ध्यान रखें कि हम तुम्हें बख्शेंगे नहीं. हम यह भूलेंगे नहीं. हम तुम्हें पकड़कर इसकी सजा देंगे. मैं अपने देश के हितों और लोगों की रक्षा करूंगा.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *