पुलिस-अपराध गठजोड़ पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर सख्त, ASI समेत कई जवान सस्पेंड, कई किए गए लाईन हाज़िर

दिल्ली के ख्याला इलाके में गोली चलाने की वारदात में शामिल अपराधियों को नजरअंदाज करने के मामले में हेड कांस्टेबल और कई अन्य पुलिसकर्मियों को लाईन हाजिर किया गया है.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर (Delhi Police Commissioner) राजधानी में पुलिस- अपराध गठजोड़ को लेकर एक्शन में हैं. अपराधियों के साथ पुलिस की मिली भगत को लेकर पश्चिमी दिल्ली (South Delhi) के 2 थानों के आधा दर्जन पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. इसके साथ कुछ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी किया है (Police Personnel Suspended).

दिल्ली के ख्याला (Khayala Firing Case) इलाके में 12 अगस्त को गोली चलने की एक वारदात हुई थी. एसीपी विजिलेंस (SP Vigilance) ने अपनी जांच में पाया कि अमित उर्फ गोलू और उसकी पत्नी ख्याला इलाके में जुआ और अवैध शराब तस्करी (Liquor Smuggling) में शामिल हैं. फायरिंग की वारदात को इन्हीं आरोपियों द्वारा अंजाम दिया गया था.

SHO की जानकारी में था पूरा घटनाक्रम

इस घटना के बाद एसएचओ, बीट स्टाफ सभी को जानकारी थी लेकिन पति-पत्नी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी. ये पूरा घटनाक्रम एसएचओ की जानकारी में था. इस मामले में जांच के बाद कांस्टेबल देवेंद्र, हेड कांस्टेबल नवीन और संजीव और कांस्टेबल प्रदीप को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इसके साथ एसएचओ गुरुसेवक से जवाब मांगा गया है.

राजौरी गार्डन थाने के पुलिसकर्मियों पर भी संगीन आरोप

इसी तरह वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में राजौरी गार्डन (Rajouri Garden) थाने के एसएचओ और पुलिसकर्मियों पर भी संगीन इल्जाम लगाए गए हैं. इस थाना इलाके में हाल ही में शराब तस्करी की एक वीडियो वायरल हुई थी. आरोप था कि रणधीर और श्यामकुमार जोकि इलाके के घोषित अपराधी हैं ये दोनों इस नेक्सस में शामिल हैं. जांच में पता चला कि पुलिस गठजोड़ के साथ ये पूरा नेक्सस चलाया जा रहा है.

4 पुलिसकर्मी किए गए सस्पेंड

मामल सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एसएचओ अनिल शर्मा के खिलाफ जांच के आदेश दिए. इसके साथ ही, 4 पुलिस कर्मियों को ससपेंड किया गया है जिसमें एएसआई देवेंद्र, हैडकांस्टेबल सुरेश और पवन नाम के 2 कांस्टेबल शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *