अतिक्रमण पर चली पोकलेन:इंदौर में अतिक्रमण कर बनाए गए तीन बार पर चली पोकलेन, VIP बार के संचालक ने कार्रवाई रोकी तो लिया हिरासत में

नगर निगम के अधिकारियों द्वारा गुरुवार को एक साथ तीन ठिकानों पर अतिक्रमण हटाने की कारवाई गई, जिसमें अमला सुबह ही अलग-अलग ठिकानों पर पहुंच गया। यहां सुबह से पोकलेन और जेसीबी लगाकर उसे ध्वस्त करने का काम किया गया। जिसमें अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बुधवार रात में तीन ठिकानों पर कारवाई के संकेत दिए थे, जिसके चलते गुरुवार को देवेन्द्र उर्फ हैप्पी सलूजा का रीजनल पार्क के पास लगभग 3 हजार स्केयर फीट पर बने वीआईपी बार, रूबल भाटिया का पंजाबी बाय नेचर और पैराडाइज बार जो कि लक्की पुत्र रोशन यादव का छोटा बागड़दा क्षेत्र में बना हुआ है। यहां कारवाई करने पहुंची। पैराडाइज बार करीब 8 हजार फीट पर बना हुआ है। यहां से इंदौर में नकली शराब कांड की शुरूआत हुई थी। मामले में लक्की को पकड़कर रासुका की कारवाई की गई थी।

बार संचालकों से विवाद
रीजनल पार्क पर वीआईपी बार को तोड़ने पहुंची निगम की टीम का बार संचालकों से विवाद होना शुरू हो गया। यहां संचालक निगम को कारवाई करने से रोक रहे थे, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया गया। वह अधिकारी का एक कागज लेकर निगम के अधिकारियों के पास कागज लेकर पहुंचे थे, जिसमें जानकारी देते हुए बताया गया था कि उक्त रेस्टोरेंट 40 वर्षों से चलाया जा रहा है। बार को लेकर परमिशन भी ली गई है, लेकिन अधिकारियों ने संचालक की बात नहीं मानी ओर कारवाई शुरू कर दी।

छोटा बागड़दा स्थित पैराडाइज होटल से कुछ समय पहले जुआ भी पकड़ाया था। सीएसपी जयंत राठौर की टीम ने मामले में कारवाई की थी। इस समय अवैध गतिविधियों को लेकर भी जानकारी मिली थी, लेकिन प्रशासन ने आगे कारवाई नहीं की थी। स्थानीय थाने में होटल संचालक लक्की की काफी अच्छी पहचान होने के कारण लोग उसकी शिकायत करने से डरते थे। उसके थाने में आपराधिक रिकार्ड भी है।

पार्टी मनाने गए युवकों की बिगड़ी थी तबीयत
यहां जुलाई माह में एक जन्मदिन की पार्टी मनाने युवक पहुंचे थे, जिसमें से पांच की तबीयत बिगड़ी थी। इस दौरान युवक की मौत हो गई थी। इस मामले के बाद पैराडाइज पब और बार चर्चा में आ गया था। ताबड़तोड़ अधिकारियों ने मामले में कारवाई की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *