ग्वालियर… शहर में असुरक्षित महिलाएं

  • जिले के चार अलग-अलग थानों में हुई FIR…

24 घंटे में चार छात्राएं और महिलाएं हुईं छेड़छाड़ का शिकार, कहीं आरोपी ने रास्ता रोका तो कहीं मोबाइल पर भेजे न्यूड फोटो, विरोध पर की मारपीट, फाड़े कपड़े

ग्वालियर में बेटियां, बहनें और महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं इसका अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि 24 घंटे में चार छेड़छाड़ व ब्लैकमेल करने के मामले शहर के थानों में दर्ज हुए हैं। कहीं मनचले ने युवती को जबरन कार में ले जाने का प्रयास किया है तो कहीं महिला का रास्ता रोका है। इतना ही नहीं एक महिला को मोबाइल पर न्यूड फोटो, वीडियो भेजकर ब्लैकमेल किया गया है। जब विरोध किया गया तो महिलाओं के साथ मारपीट की गई है। महिलाओं की शिकायत पर गिरवाई, इंदरगंज, डबरा और बहोड़ापुर थाना पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं। एसपी ग्वालियर अमित सांघी ने लगातार हो रही घटनाओं पर तत्काल अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया है।

छेड़छाड़ कर फाड़े कपड़े, हाथ में काटकर बचाई आबरू
गिरवाई क्षेत्र के अली नगर निवासी 11 साल की छात्रा से शुक्रवार को पड़ोस में रहने वाला मोहर सिंह जाटव सस्ते में आटा दिलवाने का झांसा देकर ले गया और एकांत स्थान पर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। जब छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने कपड़े फाड़ दिए। आरोपी को हावी होते देखकर छात्रा ने उसके हाथ में काट लिया और मौका पाकर वहां से भाग आई। मामले का पता चलते ही परिजन छात्रा को लेकर थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी है।

छात्रा को जबरन अगवा करने का प्रयास, लोगों ने बचाया
इंदरगंज के सनातन धर्म मंदिर के पास डोसा खाने जा रही आपागंज निवासी 18 युवती का उसके परिचित अर्जुन ने रास्ता रोककर छेड़छाड़ की और जबरन उसे अपनी गाड़ी में खींचकर ले जाने का प्रयास किया। जब छात्रा ने उसका विरोध किया तो आरोपी उसे धमकाने लगा। इसी बीच वहां से गुजर रहे लोग मदद के लिए आ गए और आरोपी को भागना पड़ा। भागते समय आरोपी धमकी दे गया कि आज बच गई है, लेकिन वह उसे जल्द उठाकर ले जाएगा। वारदात की शिकार युवती थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया।

छात्रा से छेड़छाड़, कपड़े फाड़े, लात-घूसों से पीटा
डबरा के रामनिवास कॉलोनी निवासी 18 वर्षीय छात्रा अपने घर पर अकेली थी और दोपहर को खाना खाकर लेट गई थी। इसी बीच छत के रास्ते पड़ोस में रहने वाला सूरज गोस्वामी उसके घर आया, सोते में ही उसके साथ गलत हरकत करने लगा। जब छात्रा की नींद खुली तो उसने विरोध किया। इस पर आरोपी ने उसके कपड़े फाड़ दिए और उसकी लात घूंसों से मारपीट की। किसी तरह छात्रा आरोपी के चंगुल से भागी और शोर मचाकर मदद मांगी। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

पड़ोसी ने अश्लील फोटो व पत्र भेजे, हुआ न्यूड
बहोड़ापुर के उरवाई गेट निवासी महिला ने शिकायत की है कि उसके पड़ोस में रहने वाला मुकेश कुशवाह उसे अश्लील इशारे करता है। उसके घर अश्लील फोटो और लेटर फेंकता है। मोबाइल पर वीडियो भेजता है इतना ही नहीं जब भी वह बाहर आती है तो अपने घर की बालकनी में न्यूड खड़ा हो जाता है। इसके साथ अश्लील इशारे करता है। लगातार उसकी इस हरकत से मानसिक तनाव होने लगा है। आरोपी कभी भी गलत हरकत कर सकता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *