होशंगाबाद की होरियापीपर रेत खदान पर हंगामा:मजदूरों के बजाय पोकलेन मशीन से अवैध उत्खनन को लेकर ग्रामीण नाराज, रोके रेत से भरे कई ट्रक, 16 डंपर व ट्रकों का किया जब्त, RKTC कंपनी के मिले टोकन
होशंगाबाद जिले की होरियापीपर रेत खदान पर शुक्रवार को अवैध उत्खनन को लेकर हंगामा हो गया। ग्रामीणों ने रेत भरकर ले जाने वाले दो दर्जन से अधिक डंपर, ट्रकों को रोक लिया है। करीब एक घंटे से होरियापीपर में बवाल जारी है। बगैर राॅयल्टी, पोकलेन मशीन से अवैध उत्खनन कर रेत परिवहन को लेकर ग्रामीण नाराज है। सूचना मिलने पर रामपुर पुलिस, खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौके से 16 डंपर व ट्रकों को पकड़ा। जिनमें 4 वाहनों में रेत भरी हुई है। जब्त डंपरों के चालकों के पास RKTC कंपनी के टोकन मिले है। यह टोकन होरिया पीपर खदान से रेत उठाने है।
बता खनिज विभाग का पोर्टल बंद है। खनिज विभाग का पोर्टल बंद है। जिले में रेत खदानों से रेत उत्खनन व परिवहन बंद है। ऐसे में आरकेटीसी कंपनी के टोकन बांट खदान से रेत उत्खनन कर परिवहन करना। अवैध रेत उत्खनन की श्रेणी में आता है। फिलहाल होरियापीपर से खनिज विभाग ने 4 रेत से भरे व 12 खाली डंपर व ट्रकों को जब्त कर लिया। इन डंपर व ट्रकों को रामपुर और इटारसी पुलिस की सहायता से होशंगाबाद अनाज मंडी में खड़े कराया गया है। खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला का कहना है कि जांच की जा रही है। अवैध रेत परिवहन की पुष्टि होगी तो वैधानिक कार्रवाई होगी। आरकेटीसी कंपनी के टोकन की भी जांच की जा रही है।