नशे के सौदागरों पर पुलिस भारी:यूपी से भिंड के रास्ते ग्वालियर में लाए थे स्मैक, युवाओं के खून में घोलते नशा उससे पहले दो गैंग पकड़े, कार समेत 25 लाख की स्मैक बरामद
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी, इटावा से स्मैक की खैप लेकर भिंड के रास्ते ग्वालियर में आए दो स्मैक तस्करों के गैंग को क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी कर पकड़ा है। जिससे पहले यह गैंग स्मैक को युवाओं के खून में घोलने के लिए खपा पाती क्राइम ब्रांच के हाथ लग गई। सबसे पहले सिरोल में बायपास पर पुलिस ने नैनागिर रोड से एक स्मैक तस्कर को पकड़ा।
उससे बाइक के साथ 105 ग्राम स्मैक मिली। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने पीछे आ रहे दूसरे गैंग का खुलासा किया। जिस पर क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी कर भिंड रोड से कार सवार दूसरे गैंग को भी पकड़ा है। दोनों गैंग से कार, बाइक सहित 25 लाख रुपए की स्मैक बरामद हुई है। कुल तीन स्मैक तस्कर पकड़े गए हैं। अभी पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
बाइक सवार पकड़ा मिली, 105 ग्राम स्मैक
-पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी ने बताया कि सूचना मिली थी कि नैनागिरी रोड पर एक तस्कर स्मैक की बड़ी खेप लेकर आने वाला है। इसका पता चलते ही एसआई सतीश यादव, नरेन्द्र सिंह व क्राइम ब्रांच के जवानों की टीम बनाकर मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचाई गई। इसी समय एक स्प्लेण्डर बाइक पर सवार युवक ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और क्राइम ब्रांच ने युवक को पकड़ लिया। तस्कर की तलाशी ली तो उसके पास से करीब 105 ग्राम स्मैक के साथ ही दो हजार रुपए नकद मिले हैं। पुलिस ने उससे बरामद बाइक को जब्ती में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसने पहचान नरेश चौहान पुत्र सीताराम चौहान निवासी सत्यनारायण की टेकरी के रूप में दी। पूछताछ में बताया कि दो तस्कर ग्वालियर में स्मैक खपाने बरेठा पुल पर आ रहे है।
कार सवार दो बदमाश पकड़े, मिली 100 ग्राम स्मैक
– सिरोल में पकड़े गए गैंग से पता लगा कि एक और तस्करों की गैंग स्मैक की बड़ी खेप लेकर आ रहे तो एसआई नितिन छिल्लर व एएसआई राजीव सोलंकी के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की दूसरी टीम को रवाना किया गया। जिस पर बरैठा टोल के पास से क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई कर दो आरोपियों को एक कार क्रमांक MP07 NM-3328 सहित पकड़ा है। जिनके पास से करीब 100 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।
क्राइम ब्रांच की टीम ने इनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम इंद्रजीत तोमर पुत्र अनिल तोमर निवासी पोरसा, जितेन्द्र तोमर पुत्र रामकुमार तोमर निवासी पोरसा बताया है। तीनों तस्करों से बरामद स्मैक और वाहनों की कीमत लगभग 25 लाख रुपए बताई गई है।
कहां खपाते और कहां से लाते थे स्मैक
क्राइम ब्रांच की टीम पकड़े गए तस्करों से पूछताछ कर पता लगा रही है कि वह स्मैक की खेप कहां से लाते थे और कहां -कहां पर खपाते थे। तस्करों ने यूपी के मैनपुरी इटावा से स्मैक की खेप लाने की बात कही है। यहां ग्वालियर में यह माल खपाना था। उनके टारगेट युवा होते थे। पुलिस पता लगा रही है कि कहां-कहां इनको माल सप्लाई करना था।