सिर्फ 5 मिनट में मिले वो लोन नहीं धोखा है
न्यूज पेपर में एड था 5 मिनट में बिना कागजों के झंझट के लोन निकालें, 40 लाख रुपए का लोन सेंशन कर शातिर दिमाग ठग ले गए 4.72 लाख रुपए…..
यदि आपको कहीं कोई एड दिखे और उसमें दावा किया जा रहा हो कि सिर्फ 5 मिनट में बिना कागज के झंझट के लोन निकालें तो सावधान रहिए। क्योंकि पांच मिनट में जो मिले वह लोन नहीं धोखा है। ग्वालियर की पॉश कॉलोनी विंडसर हिल्स में रहने वाले एक 58 वर्षीय व्यवसायी के साथ कुछ इस तरह की धोखाधड़ी हुई है। वारदात डेढ़ साल पहले की है। एक न्यूज पेपर में एड देखकर उसमें लिखे नंबर पर उन्होंने कॉल किया।
इसके बाद पांच अलग-अलग लोगों ने उनसे बजाज आलियांज फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के अफसर बनकर बात की। 40 लाख रुपए का लोन सेंशन किया। इसके बाद कुछ औपचारिकता जैसे एग्रीमेंट फीस, सिक्युरिटी चार्ज, मिसलेनियस चार्ज आदि के नाम पर 4 लाख 72 हजार रुपए अपने खाते में जमा करा दिए। इसके बाद न लोन मिला न ही रुपए वापस आए। मामले की शिकायत ग्वालियर थाना में की गई थी। लंबी जांच के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
ग्वालियर के विंडसर हिल्स A-3 निवासी 58 वर्षीय नासिर खान व्यवसायी हैं। कुछ समय से उनको अपने व्यवसाय के लिए कुछ रुपयों की जरूरत थी। वह उसे और बढ़ाना चाहते थे। इसी बीच डेढ़ साल पहले उन्होंने एक न्यूज पेपर में लोन का एड देखा। एड में मिला था देश की सबसे बड़ी फाइनेंस कंपनी से बिना कागजों के झंझट के सिर्फ 5 मिनट में 1 लाख से एक करोड़ तक का लोन लें। नासिर खान को 40 लाख रुपए के लोन की जरूरत थी। उन्होंने विज्ञापन में दिए नंबरों पर कॉल बैंक के उन अधिकारियों से संपर्क किया। बैंक अफसरों से बातचीत हुई तो उन्होंने अपने आपको बजाज आलियांज फाइनेंस कंपनी लिमिटेड का अधिकारी होना बताया। एक ही फोन नंबर से रमन गौतम, राजीव सक्सेना, अजय, श्रीपांडे और उर्मिला देवी के नाम से 5 अलग-अलग लोगों ने बातचीत की। नासिर से उनकी पूरी डिटेल ले ली गई। डिटेल और पूरा प्रोजेक्ट समझाने के कुछ दिन बाद फिर नासिर पर कॉल आया, उसे बताया गया कि उसका लोन सेंशन हो गया है। इस पर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
एग्रीमेंट, सिक्युरिटी के नाम जमा कराए रुपए
– नासिर खान को कॉल करने वालों ने पूरी तरह यकीन दिला दिया कि उसका लोन हो गया है। उसके बाद अपनी असली चाल चली। उन्हें बताया गया कि एग्रीमंेट 2.35 लाख रुपए जमा कराने काे कहा। उर्मिला देवी नाम के अकाउंट में जमा कराने को कहा। यह उन्होंने 20 जून को तानसेन नगर अपनी बैंक में जाकर जमा कराए। इसके बाद 60 हजार रुपए क्वारेंटाइन चार्ज, 1.35 लाख रुपए विजिटिंग चार्ज और 42 हजार रुपए अन्य खर्चे के नाम पर जमा कराए। पांच दिन में 4.72 लाख रुपए उन्होंने जून 2020 में जमा करा दिए। इसके बाद न तो उनको लोन मिला और न ही उनके मांगने पर रुपए वापस लौटाए गए। फरियादी को ठगी का एहसास हुआ और उसने ग्वालियर थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने डेढ़ साल तक इसमें लंबी जांच की और शनिवार को धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस का कहना
– इस मामले में DSP क्राइम ब्रांच विजय सिंह भदौरिया ने बताया कि मामला ग्वालियर थाने का है जहां एक फरियादी ने थाने पहुंचकर शिकायत की है उसने 40 लाख के लोन के लिए बातचीत की थी। जिस पर फरियादी ने 4 लाख 72 हजार उनके खातों में जमा करा दिए।