वीडियो वायरल से डरी सरकार:अगर अफरा-तफरी का वीडियो वायरल हुआ, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ होगी कार्रवाई
- संभागायुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा हर वितरण केन्द्र पर लगाएं सीसी टीवी कैमरा
अगर किसी भी खाद वितरण केन्द्र पर किसानों की अफरा-तफरी का वीडियो वायरल हुआ तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह बात चंबल संभागायुक्त आशीष सक्सैना ने सभी अधिकारियों को बैठक के दौरान गुरुवार को कही।
उन्होंने कहा कि, प्रत्येक वितरण केन्द्र पर सीसी टीवी कैमरे लगाए जाएं जिससे टोकन लेने वाले किसान के साथ अगर कोई गड़बड़ी होती है तो वह कैमरे में कैद हो जाए। इसके साथ ही उन्होंने हर वितरण केन्द्र पर एक माइक लगाने का भी आदेश बैठक में दिया है।
वीडियो वायरल होने से जिला प्रशासन की हुई किरकिरी
आपको बता दें, कि तीन दिन पहले कैलारस में खाद वितरण के दौरान पुलिस द्वारा किसानों पर लाठी चार्ज का मामला सामने आया था। किसानों पर होने वाले लाठी चार्ज का किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। इससे पहले सबलगढ़ में किसानों द्वारा खाद से भरे ट्रक को लूटे जाने का मामला सामने आया था। यह वीडियो मीडिया पर खूब चले जिससे जिला प्रशासन के साथ-साथ सरकार की काफी किरकिरी हुई। इस किरकिरी के बाद आज बैठक में संभागायुक्त ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अगर अब किसी केन्द्र पर अव्यवस्था का वीडियो सामने आता है तो संबंधित वितरण केन्द्र के जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
निजी दुकानों पर लाइन में न दिखे किसान
उन्होंने कहा कि नजी दुकानों पर किसान खाद खरीदने के लिए लाइन लगाए नहीं दिखना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी वितरण केन्द्रों पर छाया-पानी की व्यवस्था करने के भी आदेश दिए हैं