इटावा में अंजान बुखार से 2 बच्चों की मौत:अब तक 50 से ज्यादा लोगों की गई जान, सीएमओ बोले- वायरल बुखार से हो रही मौतें
इटावा में अंजान बुखार से दो बच्चों की मौत हो गई। जिले में अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि जसवंत नगर के प्रमुख शीतगृह एवं आरामशीन व्यवसायी रामनरेश यादव के सबसे छोटे बेटे शिवम (13) की मंगलवार सुबह अंजान बुखार से मौत हो गई। शिवम को सोमवार को बुखार आया था। परिवार वाले बाल रोग विशेषज्ञ से दवा लेकर आए, लेकिन आराम नहीं मिला।
रास्ते में तोड़ा दम
सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉ. आदेश दिखाया तो उन्होंने दवा देकर जांच कराने को कहा। रिपोर्ट अभी नहीं आई थी। मंगलवार सुबह उसे गर्मी और पसीने की शिकायत हुई। उसके पापा रामनरेश इटावा लेकर जा रहे थे, जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
उधर, स्वेता सिंह पुत्री मनोज सिंह निवासी रत्नगढ़ की भी अंजान बुखार से मौत हो गई। बता दें, जिले में एक माह से लगातार मौतें हो रही हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ये मौतें डेंगू से नहीं हो रही हैं।
डेंगू का एक भी केस नहीं
सीएमओ भगवान दास ने बताया कि अब तक जनपद मे 30 लोगों की बुखार वायरल से मौत हो चुकी है। लेकिन डेंगू से एक भी मौत का केस सामने नहीं आया है। निजी अस्पताल संचालक डेंगू से मौतें बता रहे हैं लेकिन रिपोर्ट्स के आधार पर एक भी मौत नहीं हुई है। जिला अस्पताल में डेंगू का कोई भी मरीज भर्ती नहीं है। जितने भी लोग हैं, वह बुखार से ग्रस्त हैं।