प्लेन क्रैश, पायलट सेफ ……हजारों फीट ऊपर से पैराशूट लेकर कूद गया, खेत में की परफेक्ट लैंडिंग
मध्यप्रदेश के भिंड में फाइटर प्लेन क्रैश के बाद पायलट का पैराशूट से लैडिंग का वीडियो सामने आया है। भिंड के बबेड़ी गांव की बीहड़ में एयरफोर्स का लड़ाकू विमान मिराज-2000 क्रैश हो गया था। क्रैश होने से पहले प्लेन उड़ा रहे फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष ऐन वक्त पर इजेक्ट हो गए और पैराशूट खोल लिया। वे बिलकुल सेफ हैं। पैराशूट से उतरते हुए गांववालों ने उनका वीडियो बना लिया।
गांव वालों ने बड़ा छाता समझा
वीडियो बना रहे गांव वालों ने पहले पैराशूट को बड़ा छाता समझा। गांव वालों के मुताबिक, घटना सुबह आठ बजे के आसपास की है। आसमान में विमान से धुआं निकला और अचानक नीचे आने लगा। इसी दौरान आसमान में पैराशूट दिखा, जिसे एक जवान लटका था। विमान जहां गिरा, वहां बड़ा गड्ढा बन गया है।